Pandit Pradeep Mishra Katha in MP Sehore: सीहोर के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा भक्तों को बड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने प्रदीप मिश्रा की कथा पर रोक लगा दी है। दरअसल बीते 30 जून से विदिशा में सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही थी। जिसे अब प्रशासन ने बंद कर दिया है। यानी अब कल 3 जुलाई से मध्यप्रदेश में प्रदीप मिश्रा की कथा नहीं होगी।
क्यों बंद हुई प्रदीप मिश्रा की कथा
आपको बता दें बीते दिन 2 जुलाई 2024 मंगलवार को हाथरस में सत्संग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें 112 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। प्राथमिक तौर पर ये जानकारी सामने आई थी उसके अनुसार बारिश में अव्यवस्थाएं होेने से काफी भगदड़ मची थी तो एक जानकारी सामने आई थी कि बाबा की चरणों की धूल लेने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई थी।
कल से नहीं होगी प्रदीप मिश्रा की कथा
यूपी हाथरस घटना को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए विदिशा में पं.प्रदीप मिश्रा की कथा (Pandit Pradeep Mishra Katha) पर रोक लगा दी है। कीचड़ और गंदगी भरे पांडाल में प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है। पर यहां पर जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कथा में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा है। हालांकि इसे लेकर नगर पालिका और जिला प्रशासन ने दूरी बना ली है। आपको बता दें कथा में पुलिस प्रशासन की मौजूद नजर आ रही है। कथा में लाखों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि मंगलवार 2 जुलाई को लाखों की संख्या में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी अचानक बाबा की रज की धूल लेने के लिए करीब हजारों की संख्या में लोगों उस तरफ भागे, इस दौरान उन्होंने नीचे बैठीं महिलाओं और बच्चों का ख्याल तक नहीं किया, माना जा रहा है कि इसके बाद ही वहां पर भगदड़ मचना शुरू हुई थी।
हादसे में करीब 134 लोगों की जान चली गई। घायलों को हाथरस, एटा और अलीगढ़ जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Shani Vakri 2024: आज से शनि चलेंगे उल्टी चाल, वक्री शनि के प्रभाव से इनके 126 दिन बीतेंगे कष्ट में