मध्यप्रदेश की मोहन सरकार बुधवार को पहला बजट पेश किया…यह पूर्ण बजट है…एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एक बार फिर बजट पेश किया…मोहन सरकार अपने पूर्ण बजट में महिला, गरीब, किसान, स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाओं पर फोकस कर रही है… बता दें कि इस बार सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है…इस बार बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का है, जो पिछले बजट से 16% ज्यादा है…इसी बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार पुलिस विभाग में भर्ती करने की बात कही, जिससे सभी युवाओं को रोजगार मिल सके…बजट 2024 में गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है…पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे…इसी के साथ वित्त मंत्री ने बताया है कि पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी…जिससे प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा…
Vijaypur में हो गया खेल: जीत के बाद Mukesh Malhotra ने दिया बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले!
Vijaypur में हो गया खेल: जीत के बाद Mukesh Malhotra ने दिया बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले! जीत के बाद...