MP Swasth Vibhag Bharti: मध्यप्रदेश में स्वस्थ व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है. इस संबंध में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इ सदन में घोषणा कर दी है. इस घोषणा में वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्वास्थ विभाग में लगभग 46 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस क्रम में प्रदेश कैबिनेट ने स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (आईपीएचएस) को मंजूरी मिल गई है. इसमें राज्यस्तर पर स्वास्थ्य संस्थाओं में 46 हज़ार 491 नए पदों (नियमित, संविदा, आउटसोर्स) पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है.
इनमें 27 हज़ार 838 पदों की पूर्ति एनएचएम अंतर्गत तथा शेष 18 हज़ार 653 पदों की पूर्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी दो वित्तीय वर्षों में की जाएगी.
आईपीएचएस मानकों की पूर्ति से स्वास्थ्य सेवाएँ होंगी सशक्त
—
➡️46 हज़ार 491 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति➡️सशक्त आत्मनिर्भर प्रदेश की आधारशिला है नागरिकों का स्वास्थ्य@rshuklabjp pic.twitter.com/iGMwa7LJ9y
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) June 29, 2024
इन पदों पर होगी भर्ती
मध्यप्रदेश के स्वास्थ विभाग में लगभग 46 हज़ार 491 अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें पद इस प्रकार शामिल हैं.
518 मेडिकल ऑफिसर्स, 854 स्पेशलिस्ट्स , 423 नर्सिंग ऑफिसर्स , 894 लैब टेक्निशंस . 85 फैसिओथेरपिस्ट्स , 626 ओटी टेक्निशंस , 51 काउंसलर , 33 हॉस्पिटल मैनेजर्स , 45 हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट्स , 16985 मल्टी-स्किल्ड ग्रुप डी वर्कर्स , 9366 ANMs,, 165 LHVs, , 10179 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स , 336 कंप्यूटर ऑपरेटर्स, 114 हॉस्पिटल असिस्टेंट्स, 1705 कोल्ड चैन एंड वैक्सीन लोजिस्टिक्स असिस्टेंट्स, 112 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स
24 घंटे खुले रहेंगे स्वास्थ केंद्र
संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (आईपीएचएस) के अनुसार इन पदों पर भर्ती के बाद मध्यप्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 24 घंटे खुले रहेंगे. जिससे प्रदेश वासियों को स्वास्थ संबंधी समस्या नहीं होगी.
साथ ही इमरजेंसी स्तिथि में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटे खुले होने की वजह से डिलिवरी सुविधाएंदुरुस्त रहेंगी. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बीमार लोगों की मदद के लिए महत्वपूर्ण दवाएं, परीक्षण और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें: