Mahtari Vandan Yojana ki Shikayat kaise karen: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के आधार पर छत्तीसगढ़ में भी महतारी वंदन योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काम करती है।
ऐसे में यदि आप भी छत्तीसगढ़ की निवासी हैं और महतारी वंदन योजना (Mahtari vandan yojana update) की पात्र हैं और आपको नहीं पता है कि महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं आने पर कहां शिकायत करनी है तो आज हम आपको बताते हैं कि इसके लिए कहां शिकायत की जा सकती है।
इस दिन से शुरू हुई थी योजना
आपको बता दें प्रदेश में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद एमपी की लाड़लली बहना योजना की तर्ज पर हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की पहली किश्त जारी की थी। जो लगातार जारी है।
हर महीने मिलते हैं इतने रुपए
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि की शुरुआत 1 हजार रुपए से की गई थी। जो अब बढ़ाकर 1250 कर दी गई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में महिलाओं को हर महीने खाते में 1000 हजार रुपए आते हैं।
इस दिन आई थी महतारी वंदन योजना की पांचवीं किस्त
आपको बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस महीने 1 जुलाई 2024 सोमवार को महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त की राशि जारी की गई थी। जिसमें लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।
महतारी वंदन योजना शिकायत का पैसा न आने पर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
अगर आपको Mahtari Vandan Yojana का लाभ नहीं मिल पा रहा है या इसे लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो इस कंडीशन में आपके पास ऑनलाइन शिकायत करने का विकल्प भी है। जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है।
महतारी वंदन योजना से संबंधित शिकायत करने के लिए यहां शिकायत दर्ज करें।
महतारी वंदन योजना (Mahtari-Vandan-Yojana-ki-Shikayat) की शिकायत कैसे करें
महतारी वंदन योजना की शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न प्रक्रिया अपनाएं।
1. महतारी वंदना योजना की शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
2: इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर आपको शिकायत का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें: