MP News: एमपी के नर्मदापुर में एमएसपी पर खरीदी के बाद भी किसान को उसकी फसल का भुगतान नहीं मिला. किसान ने 3 महीने पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेची थी. इसके बाद किसान अब अधिकारियों से फसल के भुगतान के लिए दरदर भटक रहा है. आज जिला मुख्यालय पहुंचकर किसान ने कलेक्टर के पास जनसुनवाई में भुगतान कराने के लिए गुहार लगाई.
3 जुलाई को है बेटी की शादी
डोलरिया के ग्राम कुल्हड़ा के किसान को 3 माह से अपनी फसल का भुगतान नहीं मिला. जिससे किसान ब्रजमोहन परेशान होकर कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचा. किसान ने कलेक्टर को बताया कि की 9 जुलाई को बेटी की शादी है. फसल के पैसे नहीं मिलने से शादी की व्यवस्थाएं नहीं हुई हैं.
अधिकारियों को अपनी फरियाद सुनाई
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पहुंचकर किसान ने अधिकारियों से भी गुहार लगाई. जनसुनवाई में किसान ने कलेक्टर से कहा साहब..तीन महीने पहले मैंने 22 अप्रैल को 113700 रुपए कीमत की 54 क्विंटल गेहूं की फसल बेची थी. किसान ने अपनी फसल हथनापुर खरीदी केंद्र पर बेची थी. खाते में गलत आईएफएसी कोड के चलते किसान को भुगतान नहीं मिला.
किसान ने कहा सभी डॉक्यूमेंट सही कराए
किसान ने कहा IFSC कोड गलत होने के चलते पेमेंट रुका था. लेकिन मैंने सही बैंक खाता और आईएफसी कोड दिया था. 13 जून को मैंने ईकेवासी कराई और सही कागज जमा किए. लेकिन अभी तक मुझे 113700 रुपए का भुगतान नहीं हो पाया. जबकि उपार्जन केंद्र का बोनस राशि 6000 रुपए रुपए मेरे खाते में आ गए, लेकिन फसल की राशि नहीं आई.
यह भी पढ़ें: Hathras Accident: हाथरस में जिसके सत्संग में मौत का तांडव, वो सफेद सूट वाले नारायण हरि कौन हैं, जानें उनकी पूरी कहानी
कलेक्टर ने दिया निराकरण का आश्वासन
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर की अनुपस्थिति में आईएएस जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने जिलेभर से आएं लोगों की पीड़ा काे सुनाई. उन्हें समस्या के निराकरण का आश्चवासन दिया गया है.