Rahul Gandhi in Parliament: संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में भी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी नेता राहुल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका जगह-जगह पुतला फूंका जा रहा है. राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू का मतलब बीजेपी नहीं है. इस बयान के बाद से प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं.
राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर बवाल
राहुल गांधी के संसद में दिए बयान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हिंदू समाज को हिंसक कहना बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है. तो वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी को आइना दिखाया, हिंदू मतलब भाजपा नहीं है. तो वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू विरोधी हैं, भाषण में न केवल हिंदुओं को हिंसक बताया, बल्कि घोर अपमान किया.
राहुल गांधी ने संसद में क्या कहा?
सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता है. ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं. नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. RSS पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये ठेका भारतीय जनता पार्टी का नहीं है.
राहुल गांधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया: CM साय
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है. उन्होंने देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. राहुल गांधी को भारत की परंपरा और हिंदुओं की संस्कृति की कोई जानकारी नहीं है. उनके इस बयान से पूरा देश क्षुब्ध है। कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति यह नफ़रत बंद होनी चाहिए. अपनें इस वक्तव्य के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पूरे देश से माफी मांगें.
राहुल गांधी द्वारा संसद में पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है। उन्होंने देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। राहुल गांधी को भारत की परंपरा और हिंदुओं की संस्कृति की कोई जानकारी नहीं है। उनके इस बयान से पूरा देश क्षुब्ध है। कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 1, 2024
राहुल गांधी ने बीजेपी को आइना दिखाया: बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिंदू समाज सिर्फ बीजेपी या RSS नहीं है. वे कोई ठेकेदार नहीं हैं. गलतफहमी फैलाने का काम बीजेपी करती है जो गलत है. जितने भी संत महात्मा हुए, उन्होंने कहा डरो मत डराओ मत. यही बात राहुल गांधी ने संसद में कही तो इसमें गलत क्या है. राहुल गांधी ने बीजेपी को आइना दिखाया, हिंदू मतलब भाजपा नहीं है.
हिंदू धर्म “शास्त्र” और “गुरु” परंपरा से चलता है.
मोदी, भाजपा और RSS इसके ठेकेदार नहीं. pic.twitter.com/dohe6tecyy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 2, 2024
देश के 110 करोड़ हिन्दुओं का अपमान: डिप्टी सीएम
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुव साव ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसात्मक, नफरती और झूठा कहकर देश के 110 करोड़ हिन्दुओं का अपमान किया है. राहुल गांधी हिंदू विरोधी हैं, भाषण में न केवल हिंदुओं को हिंसक बताया, बल्कि घोर अपमान किया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अभय मुद्रा की बात करते हुए इस्लाम में भी अभय मुद्रा बता दी. जबकि इस्लाम में कोई चित्र नहीं होता है, तो उन्हें कोई इल्म हुआ या फजल हुआ है कि उन्हें अभय मुद्रा दिख गई? उन्होंने बहुत सारे ईश्वर का नाम लिया लेकिन लोकसभा में ईश्वर के नाम की शपथ क्यों नहीं ली?
राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसात्मक, नफरती और झूठा कहकर देश के 110 करोड़ हिन्दुओं का अपमान किया है।#नफरत_की_आंधी_राहुल_गांधी pic.twitter.com/qIxWWrpQJU
— Arun Sao (@ArunSao3) July 2, 2024
बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम: किरण देव
जगदलपुर के गोल बाजार चौक में भी बीजेपी ने राहुल के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्न किया. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की मौजूदगी में बीजेपी युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. इस दौरान देव ने कहा कि इस बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम. जानबूझ कर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया गया.
भाजपा हिंसक है: देवेंद्र यादव
भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दे को गायब करने के लिए प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी ने यही कहा था कि सत्य से भागा नहीं जा सकता. हिंसा का समर्थन किसी धर्म में किसी भी भगवान ने नहीं किया. इन्होंने अभय होने की बात कही. बीजेपी हिंसक है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वहशी ने 12 साल की बेटी से किया रेप: बेटे ने मां से कहा- पापा ने दीदी के साथ गलत काम किया