हाइलाइट्स
-
इन्वेस्टिगेशन टीम भी जांचेगी कहां है नोट
-
RBI शाखा में जमा करा सकते हैं नोट
-
डाक से भेजें नोट, खाते में मिलेगा रिफंड
Chhattisgarh News: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 2 हजार के नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आरबीआई का कहना है कि अभी तक दो हजार के 100 फीसदी नोट जमा नहीं हो सके हैं।
यह अभी भी लोगों के पास हैं। आरबीआई (RBI) ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) सहित देश में 2 हजार के करीब 7581 करोड़ नोट लोगों के पास ही है।
इस संबंध में एक समाचार पत्र ने रिपोर्ट छापी है।
जिसमें समाचार पत्र ने अलग-अलग बैंक प्रमुखों से बात की। इसके बाद रिपोर्ट में दावा किया है कि 2000 के 100 करोड़ से ज्यादा नोट छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में भी जाम हुए हैं।
ये नोट कहां हैं इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। अब इसकी पड़ताल शुरू हो गई है।
बैंक बड़े ट्रांजेक्शन खंगाल रही
जानकारी मिली है कि सेंट्रल और स्टेट जीएसटी (State GST) की टीम अब छापामार कार्रवाई में एक और जांच शामिल कर रही है। इसमें जहां भी टीम छापा मारेगी या फिर जांच करने के लिए जाएगी।
वहां पर इस बात की भी पुष्टि करेगी कि 2000 के नोट बड़े कारोबारी या उद्योगपतियों (Chhattisgarh News) के पास है या नहीं।
इसके साथ ही आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे इसकी बारीकी से जांच करें कि 2000 के नोट कम कैसे जमा हुए हैं। इसलिए बैंक बड़े ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।
इनके लेनदेन खंगाले (Chhattisgarh News) जा रहे हैं। इसके साथ ही उन लोगों से भी पूछा जाएगा जिन्होंने बड़ी संख्या में 2000 के नोट जमा कराए हैं। यह भी पूछा जाएगा कि लोगों ने ये नोट क्यों जमा नहीं कराए।
बड़े शहरों से वापस नहीं आए नोट
आरबीआई (RBI) दो हजार के नोट की वापसी नहीं करने पर मान रही है कि ये सबसे ज्यादा बड़े शहरों (Chhattisgarh News) से वापस नहीं आए हैं।
इसमें मुंबई, दिल्ली, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, बंगलुरू समेत कई शहर शामिल हैं। आरबीआई से इन्हीं शहरों के लिए सबसे अधिक 2000 के नोट जारी किए थे।
इस कारण किया जा रहा दावा
बता दें कि रायपुर में आरबीआई नागपुर से नोटों की सप्लाई होती है। इसके साथ ही कई ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड्स के आधार पर दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में जो दो हजार के नोट पूरी तरह से बैंकों में जमा नहीं हो पाए हैं।
आरबीआई के अनुसार 19 मई 2023 को 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा की गई थी। इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2 हजार के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था।
30 अप्रैल 2024 को बाजार में 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके थे। अभी भी लगभग 7581 करोड़ रुपए के 2000 वाले नोट वापस आना बाकी है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: जगदलपुर से पुरी के लिए तीन फेरे लगाएगी रथयात्रा स्पेशल ट्रेन, इस तारीख को होगी रवाना
यहां जमा कर सकेंगे नोट
आरबीआई (RBI) ने नए सर्कुलर में जानकारी दी कि अभी भी 2000 के नोट आरबीआई शाखाओं में जमा कर सकते हैं। लोग खुद जाकर या डाक से भी पुराने 2000 के नोट जमा कर सकते हैं।
नोट चेंज कराने की सुविधा आरबीआई (RBI) के करेंसी चेस्ट अहमदाबाद, बंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में दी है।
इन शाखाओं में डाक से भी नोट भेजे जा सकते हैं। इसके साथ ही अपने खाते की भी जानकारी देनी होगी। ताकि आरबीआई के द्वारा जमा किए गए नोट के बदले की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की जा सकेगी।