हाइलाइट्स
-
करदाताओं को राहत देने सिफारिश
-
जीएसटी परिषद ने की सिफारिश
-
मार्च 2025 तक टैक्स पूरा जमा हो
Chhattisgarh GST News: छत्तीसगढ़ के व्यापारियों और करदाताओं के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक से बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है।
जीएसटी विभाग ने करदाताओं का ब्याज और जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके साथ कुछ शर्त भी रखी है।
इन शर्तों को पूरा करने वाले व्यापारी और करदाता को जीएसटी विभाग की इस इस्कीम का लाभ मिल सकता है।
बता दें कि जीएसटी (Chhattisgarh GST News) काउंसिल की 53वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं। इसमें करदाताओं को काफी राहत दी है।
इसमें जीएसटी परिषद ने वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 को लेकर बड़ा अपडेट और राहत दी है। जीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस, इसमें ऐसे केस जिनमें किसी भी प्रकार की फ्रॉड, सुपर-सेशन या बिना षड्यंत्र के मिस स्टेटमेंट शामिल नहीं है तो ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा।
इसकी सिफारिश जीएसटी परिषद के द्वारा की गई है। इसमें एक शर्त और दी गई है, जिसमें मांगे गए पूरे टैक्स का भुगतान 31 मार्च 2025 तक पूरा होना अनिवार्य है।
जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी
आयुक्त मो. अबू सामा ने एक समाचार पत्र को जानकारी दी कि पहले जीएसटी (Chhattisgarh GST News) संग्रह 13,966 करोड़ था। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 15503 करोड़ रुपए हो गया।
इस तरह रायपुर आयुक्तालय ने 11.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मासिक राजस्व संग्रह भी अब करीब 1292 करोड़ है। जीएसटी परिषद ने सिफारिश की है कि वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के लिए 30 नवंबर 2021 तक को लेकर जानकारी दी है।
इसमें बताया कि किसी भी जीएसटीआर 3बी रिटर्न के माध्यम से सीजीएसटी एक्ट की धारा 16 (4) के तहत फाइल किसी भी इनवाइस या डेबिट नोट के संबंध में आईटीसी का लाभ उठाने की समय सीमा 30 नवंबर 2021 मानी जा सकती है।
ब्याज नहीं लेने की सिफारिश
करदाताओं के ब्याज के बोझ को कम करने के लिए, जीएसटी (Chhattisgarh GST News) काउंसिल ने रिटर्न फाइलिंग करने में करने में देरी की।
इस तरह के मामले में सीजीएसटी एक्ट की धारा 50 के तहत उस राशि पर ब्याज नहीं लगाने की सिफारिश की है। रिटर्न फाइलिंग करने की ड्यूडेट को इलेक्ट्रानिक कैश लेजर (ईसीएल) पर उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें: Salman Khan: सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान खान की हत्या का था प्लान, केस में चार्जशीट दाखिल
राजस्व में लगातार हो रही बढ़ोतरी
देश में 1 जुलाई 2017 से जीएसटी (Chhattisgarh GST News) लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ ने बड़े आयाम स्थापित किए हैं। रायपुर आयुक्तालय द्वारा जमा किए जाने वाले राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28 जून तक 4006 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया गया था। अब 2024-25 में 28 जून तक बढ़कर 4, 558 करोड़ रुपए हो गया है।
अर्थात पहले की तुलना में 552 करोड़ रुपए अधिक कर संग्रह किया। इसमें करीब 14.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।