संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे और हिदुत्व के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग देश में हिंसा फैलाने का काम करते हैं. जबकि हिंदुओं का ये चरित्र नहीं है. हिंदू हिंसा नहीं फैलाता है. वहीं राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है. वहीं अमित शाह ने राहुल गांधी से मांफी मांगने के लिए कहा अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी भी खड़े हो गए और कहा कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है.