हाइलाइट्स
-
एक साल पहले बने स्कूल में पड़ी दरारें
-
पीडब्ल्यूडी विभाग ने किया हैंडओवर
-
एक करोड़ की लागत से किया निर्माण
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। बिलाईगढ़ विकासखंड में बना शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलटिकरी का निर्माण किया गया है।
जिसे 4 महीने पहले ही ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रिंसिपल को हैंडओवर किया है। स्कूल भवन की दीवारों में अभी से दरारें आ गई हैं।
छत टूट रही है, क्लास रूम में पानी टपक रहा है और लाइब्रेरी की जमीन धंस रही है। इसकी गुणवत्ताहीन बताने के लिए काफी हैं।
बता दें कि स्कूल में 9वीं से 12वीं तक 500 से ज्यादा छात्र (Chhattisgarh News) पढ़ते हैं। जिन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे (Chhattisgarh News) ने जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
करोड़ों की लागत से किया निर्माण
बच्चों के भविष्य को संवारने विद्या का मंदिर बनाया जाता है या यू कहें कि विद्यालय (Chhattisgarh News) का निर्माण किया जाता है। तीन माह पहले करोड़ों की लागत से स्कूल का निर्माण किया गया था।
यह विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में आ गया है। आप समझ सकते हैं कि इस विद्यालय को कितना गुणवत्ताहीन बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलटिकरी के इस स्कूल की।
आप इस स्कूल की हालत देख खुद समझ जाएंगे कि इस स्कूल में करोड़ों रुपए के स्वीकृत का किस प्रकार उपयोग किया गया है।
क्लास रूम में टपक रहा पानी
बेलटिकरी स्कूल की हालत यह है कि इस स्कूल की दीवार टूटी (Chhattisgarh News) हुई है। यहां छत पर भी दरारें हैं। क्लास रूम में पानी टपक रहा है। प्रयोग शाला में जमीन धंसक गई है।
जबकि इस स्कूल को मात्र 3 से 4 माह पहले प्राचार्य को ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा हैंडओवर किया गया है। बता दें कि इस स्कूल का निर्माण एक साल पहले किया है।
पिछली सरकार में हुआ था स्वीकृत
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस स्कूल को स्वीकृत (Chhattisgarh News) किया गया था। इसकी स्वीकृत राशि एक करोड़ 22 लाख 16 हजार रुपए बताई गई है।
निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार शशांक अग्रवाल के द्वारा इस विद्या के मंदिर का गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया है। जिससे इस विद्यालय का छत टपक रहा है और दिवारें फट चुकी हैं।
इस विद्यालय में पीछे से सर्प बिच्छू भी प्रवेश कर रहे हैं। इससे बच्चों को जान का खतरा भी है। स्थानीय ग्रामीणों और जन भागीदारी के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
छात्रों को हो रही कई समस्याएं
बता दे कि इस विद्यालय (Chhattisgarh News) में कक्षा 9वीं से 12वीं तक करीब 500 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनको अपने नए विद्यालय में पढ़ने में काफी समस्या हो रही है।
इन सभी छात्रों की समस्याओं को बिलाईगढ़ के विधायक कविता प्राण लहरे ने जाना और विभागीय जांच की मांग की है। ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: New Criminal Laws: देशभर में लागू हुए तीन नए अपराधिक कानून, भोपाल हनुमानगंज थाने में दर्ज हुई नए कानून के तहत पहली FIR
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
विधायक कविता प्राण लहरे (Chhattisgarh News) ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकती।
अगर कार्रवाई नहीं होगी तो आने वाले दिन में विधानसभा सत्र में यह मुद्दा मेरे द्वारा उठाया जाएगा।
इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और इंजीनियर गोल मोल जवाब दे रहे हैं, जिससे यह आशंका भी जताई गई है कि इस गुणवत्ताहीन निर्माण में विभाग की भी बराबर भूमिका है।
गुणवत्ताहीन निर्माण के विरोध में अब जनभागीदारी समिति भी आ गई है।