Vivo Pad 3 Launched: Vivo ने चीन में अपना नया टैबलेट ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दिया है। Vivo Pad 3 कंपनी का नया टैबलेट है। इसमें आपको 12GB रैम और 512GB के स्टोरेज के साथ आता है।
Vivo Pad 3 Launched: Vivo ने लॉन्च किया 10,000mAh बैटरी के साथ 12GB रैम वाला टैब, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन@Vivo_India #vivo #vivopad3 #newmobilelaunch #newfeature #launched
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/dH1VL7jXch pic.twitter.com/OQn0DbDHXx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
Vivo Pad 3 टैबलेट में 10000mAh बड़ी बैटरी, 12GB तक रैम और स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मार्केट में Vivo के फोन तो लोगों को काफी पसंद आते हैं अब इसके साथ ही कंपनी के टैब भी मार्केट में आने लगे हैं। इनके फीचर्स भी फोन के जैसे ही आने लगे हैं।
Vivo Pad 3 स्पेसिफिकेशन्स
Display: Vivo Pad 3 एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर चलता है। टैबलेट में 12.1 इंच (2,800 x 1,968 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए, वीवो पैड 3 प्रो में 13-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर भी है।
टैबलेट में एक ऑडियो सिस्टम शामिल है जिसमें एएसी, डब्ल्यूएवी, ओजीजी, एपीई और एफएलएसी सहित अन्य ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट के साथ आठ स्पीकर शामिल हैं।
टैबलेट वीवो पेंसिल 2 स्टायलस के भी सपोर्ट करता है और इसे मैग्नेटिक पोगो पिन के माध्यम से कीबोर्ड केस से जोड़ा जा सकता है।
Battery: Vivo Pad 3 वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें USB 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
जिसका इस्तेमाल डेटा ट्रांसफर और 44W पर 10,000mAh की बैटरी चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। इसका डाइमेंशन 266.43x192x6.57mm और वज़न 589.2g है।
Ram & Storage: यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट में 512GB तक का UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।
क्या है नए स्मार्टफोनों की प्राइज
Vivo Pad 3 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) रखी गई है।
वहीं, तीन अन्य रैम और स्टोरेज वैरिएंट- 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,100 रुपये), CNY 3,099 (लगभग 35,500 रुपये), CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है।