हाइलाइट्स
-
टीम इंडिया बनी टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन
-
रोहित और विराट ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास
-
रविंद्र जडेजा ने भी अब टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा
Ravindra Jadeja retired: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद प्लेयर्स के लगातार संन्यास की खबरें आ रही हैं। सबसे पहले विराट कोहली, फिर कप्तान रोहित शर्मा और अब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
रविंद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास: रोहित- विराट के बाद अब इस ऑलराउंडर रविद्र जडेजा ने भी टी20 फॉरमेट से लिया रिटायमेंट@imjadeja@T20WorldCup#T20WorldCup #T20WorldCup2024 #WorldCupFinal #RavindraJadeja #IndiaTeam
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/7t0aJ9UwUz pic.twitter.com/WfeS5q5ZcS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
जडेजा ने 8 मैचों की 5 पारियों में केवल 36 रन बनाए
ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja retired) ने टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए।
इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया।
जडेजा ने 2009 में किया था डेब्यू
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 2009 में डेब्यू किया था। टी-20 फॉर्मेट में जडेजा ने कुल 74 मैच खेले।
इनमें इस ऑलराउंडर ने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए।
इसके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज ने भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड में 2009 से 2024 तक प्रतिनिधित्व किया।
इस दौरान उन्होंने कुल 30 मैच खेले। इनमें उन्होंने कुल 130 रन बनाए और 22 विकेट अपने नाम किए।
वहीं, एशिया कप में उन्होंने छह मैच खेले। इनमें जडेजा ने दो पारियों में 35 रन बनाए।
रोहित और विराट के चैंपियन बने के तत्काल बाद किया था ऐलान
शनिवार रात भारत को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
इसके कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja retired) ने भी टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है।
रोहित शर्मा ने कहा कि वे वनडे और टेस्ट में भारत की कप्तानी करते रहेंगे। टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित-कोहली का एरा खत्म हो गया।
टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
कप्तान रोहित शर्मा ने इस टी-20 वर्ल्ड कप 8 मैचों में 257 रन बनाए। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
रोहित ने 24 चौके और 15 छक्के जड़े। रोहित के बल्ले से इस दौरान 3 फिफ्टी जमाईं। एक बार वे शतक से चूक गए।
टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 151 रन बनाए।
फाइनल तक उनके बल्ले से कोई शानदार पारी नहीं निकली, लेकिन फाइनल में विराट कोहली छा गए।
कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन की पारी खेली और भारत को चैंपियन बनाया। विराट ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
रोहित शर्मा का टी-20 करियर
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 टी-20 खेले। इसमें उन्होंने 4 हजार 231 रन बनाए। रोहित ने 5 शतक और 32 फिफ्टी लगाईं।
उनका सर्वाधिक स्कोर 121 रन रहा। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 205 छक्के और 383 चौके लगाए।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन: भारत की आंखों से 11 साल बाद छलके जीत के आंसू, SA को 7 रन से हराया, विराट का रिटायरमेंट
विराट कोहली का टी-20 करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी-20 खेले। उन्होंने 4 हजार 188 रन बनाए।
विराट ने एक शतक और 38 फिफ्टी लगाई। उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा।
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 124 छक्के और 369 चौके जड़े।