हाइलाइट्स
-
10 जिलों में शुरू होगी निशुल्क कोचिंग
-
ऑनलाइन और ऑफ लाइन सुविधा
-
सभी प्रतियोगी परीक्षा की कराएंगे तैयारी
CG Free Coaching Schme 2024: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए सरकार ने बड़ा पिटारा खोल दिया है। प्रदेश के गरीब छात्रों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए अब सरकार अलग तरीके से कदम उठा रही है।
अब छत्तीसगढ़ का गरीब से गरीब छात्र अधिकारी बन सकता है। इसके लिए सरकार ने नए द्वार खोल दिए हैं।
अब प्रदेश के हर गरीब बच्चे को सरकार प्रतियोगी परीक्षा (CG Free Coaching Schme 2024) की तैयारी कराए। यह तैयारी सरकार मजदूरों के बच्चों को निशुल्क कराएगी।
इसके लिए सरकार प्रदेश में 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग खोलने जा रही है। इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
निशुल्क कोचिंग में पीएससी, व्यापमं, बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र कर सकेंगे।
निशुल्क कोचिंग सहायता योजना
छत्तीसगढ़ सरकार (CG Govt) में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन (Shram Minister Lakhan Lal Devangan) ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में जो भी पंजीकृत हितग्राही हैं।
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग सहायता योजना (CG Free Coaching Schme 2024) शुरू की गई है।
इसमें पंजीकृत मजदूर और व पंजीकृत श्रमिक के बेटे-बेटियों की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
ऑनलाइन माध्यम से दे सकेंगे फॉर्म
श्रमिक मजदूरों (CG Free Coaching Schme 2024) के बच्चों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिग, रेलवे, पुलिस भर्ती और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
इन सभी परीक्षाओं की तैयारी 10 महीने तक निशुल्क कराई जाएगी। योजना का लाभ लेने और परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्र च्वाइस सेंटर या श्रम कार्यालय या फिर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दे सकते हैं।
छात्रों की पात्रता के अनुसार इन कोचिंग संस्थानों में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
इस अवस्था में भी मिलेगी सुविधा
श्रम मंत्री ने कहा कि यदि हितग्राही की मृत्यु 9 जून 2020 से पूर्व हुई है तो पहले की अधिसूचना के अनुसार इस योजना के लिए उन मृतक श्रमिकों (CG Free Coaching Schme 2024) के बच्चे भी इस योजना के पात्र होंगे।
इसके अलावा वे हितग्राही जो नई योजना मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना में शामिल हैं। उक्त योजनाओं में शामिल हितग्राही भी निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ ले सकते हैं।
दोनों तरह से प्राप्त कर सकेंगे कोचिंग
राज्य सरकार (CG Govt) के द्वारा छात्रों को दोनों तरह से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन भी ले सकेंगे।
यह सुविधा इसलिए दी गई है ताकि परीक्षाओं (CG Free Coaching Schme 2024) की तैयारी कर रहे छात्र दोनों विकल्प का लाभ ले सकें। वह अपने समय या दूरी की वजह से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Exam: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! दो बार होगी बोर्ड परीक्षा, अगले सत्र से लागू होगी ये योजना
10 जिलों में कोचिंग की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में निशुल्क कोचिंग (CG Free Coaching Schme 2024) की शुरुआत सबसे पहले 10 जिलों में की जाएगी। इनमें रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद जिले में निशुल्क कोचिंग शुरू होगी।