MP News: एमपी में गुजरात के तर्ज पर रोड सेफ्टी के लिए चेकिंग होगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने मध्यप्रदेश शासन से 211 होम गार्ड मांगे हैं. सरकार अब चेक पोस्टों को बंद कर नए रूप में ला रही है. मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट बंद करने के आदेश सरकार ने कर दिए हैं. अब इनकी जगह पर रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स बनाये जायेंगे. इसके अलावा रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट भी स्थापित की जायेंगी. जिसके लिए होमगार्ड के जवानों को प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में भेजा जायेगा. विभाग ने इसके लिए 211 होमगार्ड गृह विभाग से मांगे हैं.
म.प्र. में संचालित परिवहन चेक पोस्ट बंद
परिवहन विभाग ने चेक पोस्ट को बंद करने के आदेश के साथ इन्हें नए सिरे से शुरू करने की भी तैयारी शुरू कर दी है. विभाग पर अवैध वसूली के लगातार आरोप लग रहे थे. इसके साथ ही विपक्ष और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों के आरोपों के बाद सरकार ने अब इसे लेकर सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बैठक के बाद इसके निर्देश दिए हैं.
अब ये नई व्यवस्था होगी लागू
डॉ. मोहन यादव ने बैठक में तय किया कि परिवहन चेक पोस्ट की जगह अब 45 नए रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स लगेंगे. इसके साथ ही 94 रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित की जायेंगी. सरकार के आदेश के बाद से परिवहन विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है.
प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग ने मांगे 211 होमगार्ड
अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को लेटर भेजकर होमागार्ड मांगे हैं. सीएम के निर्देश पर अब प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित परिवहन चेक पोस्ट के स्थान पर रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स और रोड सेफ्टी मोबाइल यूनिट स्थापित होंगी. विभाग ने इसके साथ ही परिवहन विभाग ने होमगार्ड जवानों के अलावा अन्य स्टाफ की भी डिमांड की है.
मुख्यमंत्री ने किया था चेक पोस्ट बंद करने का किया था वादा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी ट्रासंपोर्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद उनसे कहा था कि परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दी जाएंगी. अब सीएम ने अपना वादा पूरा किया है.