Water Logging in Ayodhya: मानसून की पहली बारिश (Water Logging in Ayodhya) जगह-जगह निर्माण कार्यों की पोल खोलने लगी है। इसमें अयोध्या (ayodhya latest news) का राम मंदिर भी अछूता नहीं हैं।
जी हां बीते दिनों अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह (Ayodhya Ram Mandir Garbh Grah) से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें गर्भगृह की छत से पानी टपकने की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं तो वहीं अब यहां पर बने रामपथ (Ayodhya RamPath) पर खराब निर्माण कार्य के चलते सड़के गड्डों में तब्दील हो गई हैं।
यहां देखें इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें
844 करोड़ की लागत से बना रामपथ गमन निर्माण कार्य के 140 दिन बाद पहली बारिश में ही ढ़ह गया है। बारिश (Ayodhya Rain Alert) से जमीन पर एक बड़ा गड्डा हो गया है। जिसकी मरम्मत काम किया जा रहा है।
13 किमी में 13 जगह से धंसी सड़क
रोड ढहने के मामले में पीडब्लूडी (PWD) की तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। राम मंदिर (Ayodhya UP Hindi News) के अलावा अन्य मार्गों की बात करें तो हनुमान गढ़ी, बिरला धर्मशाला और राम की पैड़ी (Ram ki Pedi) को जोड़ने वाली करीब 13 किलोमीटर ये सड़क पहली ही बारिश में 13 जगह धंस गई है।
3 अधिकारी सस्पेंड
हालांकि इस मामले में आज भी जलनिगम के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया दिया गया है। इस सड़क का सीवर बनाने वाली अहमदाबाद की कंपनी को भी नोटिस जारी किया है।
आनन-फानन में भर रहे मौरंग
सड़क धसने के बाद आनन-फानन में गड्डों का मौरंग भरकर मरम्मत करने का काम किया जा रहा है। सड़क की सबसे ज्यादा खस्ता हालत पोस्ट ऑफिस तिराहे से रिकाबगंज चौराहे के बीच की है। इस हिस्से को सबसे आखिरी में बनाया गया था।
PWD के इन 3 अफसरों पर गिरी गाज
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल, असिस्टेंट इंजीनियर अनुज देशवाल, टेक्निकल निरीक्षण प्रभात पांडेय
जल निगम के ये 3 अफसर सस्पेंड
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार दुबे, असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार यादव, जूनियर इंजीनियर मोहम्मद शाहिद
5 साल की है गारंटी, 4 महीने में खुली पोल
जानकारों के अनुसार अयोध्या में सड़क का निर्माण R&C इन्फ्राइंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया गया है। इसकी 5 साल की गारंटी होती है। ऐसे में अगर सड़क कहीं खराब होती है तो कंपनी इसे ठीक करवाकर देगी। जानकारी के अनुसार इसके लिए कंपनी को अलग से कोई बजट नहीं दिया जाएगा। सड़क निर्माण के समय इसे लेकर एग्रीमेंट कराया गया था।
Ram Mandir Ayodhya Guide: रामनवमी में राम मंदिर देखने जाने का है प्लान? इन 5 बातों का रखें खास ध्यान