OnePlus Ace 3 Pro: OnePlus ने लंबे इंतजार के बाद अपना एक शानदार और सबसे जबर्दस्त स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
इस नए फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। भारत में लोगों को OnePlus के फोन बेहद पसंद आते हैं और OnePlus के बजट फ्रेंडली भी माने जाते हैं।
इस नए स्मार्टफोन को आप गीले हाथों से भी चला सकते हैं। फोन में 24GB तक रैम के साथ ही स्नैपड्रैगन प्रोसेसर देखने को मिलता है।
OnePlus लेकर आया 24GB RAM वाला फोन: 36min में होगा फुल चार्ज, मिलेंगे धांसू स्पेसिफिकेशन, जानें क्या है प्राइज@OnePlus_IN #oneplus #OnePlusAce3Pro #newmobile #launch #newfeature
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/7dPDxzVS6O pic.twitter.com/0Enx1t1ybU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 28, 2024
कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 2.32 मिलियन है। फोन मात्र 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
कंपनी ने गुरुवार 27 जून को इसे चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही ये फोन भारत में भी लॉन्च हो जाएगा।
OnePlus Ace 3 Pro की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: वनप्लस ऐस 3 प्रो में 6.78 इंच की 1.5K (2,780 x 1,264 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500nits का लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।
Camera: OnePlus Ace 3 Pro ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Battery: नए फोन में आपको 6,100mAh की ग्लेशियर बैटरी मिलती है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
वनप्लस ग्लेशियर बैटरी तकनीक के बारे में दावा किया जाता है कि इसमें एक नई स्व-विकसित उच्च क्षमता वाली बायोनिक सिलिकॉन-कार्बन सामग्री का उपयोग किया गया है।
फोन मात्र 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
Ram & Storage: डाटा सेव करने के लिए 12GB, 16GB, 24GB LPDDR5X RAM + 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 इंटरल स्टोरेज मिल जाता है।
Operating System: OnePlus Ace 3 Pro एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14.1 के साथ मिलकर काम करता है।
क्या है इसकी प्राइज
OnePlus Ace 3 Pro की कीमत चीन में 12GB + 256GB के लिए CNY 3,199 (लगभग 36,700 रुपये) से शुरू होती है। वहीं 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,499 (लगभग 40,200 रुपये), CNY 3,799 (लगभग 43,600 रुपये) और CNY 4,399 (लगभग 50,500 रुपये) है। ये कीमतें केवल ग्रीन और टाइटेनियम वर्जन के लिए हैं।
हैंडसेट तीन कलर में उपलब्ध है- ग्रीन फील्ड ब्लू, सुपरकार पोर्सिलेन कलेक्टर एडिशन, और टाइटेनियम मिरर सिल्वर।
यह भी पढ़ें- AI की दुनिया में फिर से पॉपुलर हो रहे Dumbphone: युवा कर रहे सबसे ज्यादा यूज, जानें इसकी पूरी डीटेल क्यों हैं खास