MP News: लोकसभा चुनाव 2024 के समाप्त होने के बाद अब मध्यप्रदेश (MP News) में विधानसभा उपचुनाव की तैयारी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 नें शानदार प्रदर्शन किया था और सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। वहीं, अब भाजपा के विजय रथ पर विराम लगाने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ मैदान में उतर गए हैं।
दरअसल, कांग्रेस के लिए अमरवाड़ा क्षेत्र रण की अग्निपरीक्षा रहने वाला है। कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले अमरवाड़ा में धीरे-धीरे भाजपा की लहर उठ रही है, जिसके बाद यहां कमलनाथ के गढ़ में मुकाबला साख का सवाल बना हुआ है।
अमरवाड़ा पर फिर होगा ‘कमल’ नाथ का राज
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र मप्र (MP News) के पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। वहीं, कांग्रेस भी नाथ के गढ़ में जीतने के लिए उनका ही सहारा है। कांग्रेस पार्टी अमरवाड़ा विधानसभा में कमलनाथ के किए गए विकास कार्यो के सहारे वोट मांगने में जुटी है।
कांग्रेस प्रत्याशी जनता से कमलनाथ के कामों को गिनाकर हाथ पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। अमरवाड़ा विधानसभा सीट (MP News) पर भले ही कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ एक्टिव दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस को जीताने के लिए चुनावी कमान संभाल रखी है और वे अपनी सभाओं और रैलियों में कमलनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यो को गिनाने से नहीं चूक रहे।
बीजेपी, कांग्रेस में कांटे की टक्कर
अमरवाड़ा उपचुनाव के रण (MP News) में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया भी पहले ही समाप्त हो चुकी है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह, कांग्रेस से धीरन शाह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देव रावेन भिलावी के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है। अमरवाड़ा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है और तीनों उम्मीदवार आदिवासी वर्ग से आते हैं।
बीजेपी, कांग्रेस में कांटे की टक्कर
अमरवाड़ा उपचुनाव के रण में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया भी पहले ही समाप्त हो चुकी है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह, कांग्रेस से धीरन शाह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देव रावेन भिलावी के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है। अमरवाड़ा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है और तीनों उम्मीदवार आदिवासी वर्ग से आते हैं।
कांग्रेस विधायक ने थामा था बीजेपी का हाथ
बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में कांग्रेस के कमलेश शाह ने चुनाव जीता था। शाह को मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ का काफी करीबी माना जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।
इसी के चलते अमरवाड़ा में दोबारा चुनाव आयोजित करवाए जा रहे हैं। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा, जबकि वहीं, 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनावी जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झौंककर इस सीट को अपने पाले में करना चाहती है।
गृह विभाग अलर्ट मोड पर
अमरलाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर गृह विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है। गृह विभाग ने कानून व्यवस्था के लिए डीआईजी को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, चुनाव आयोग के निर्देश पर डीआईजी और एसपी को कानून व्यवस्था की निगरानी बढ़ाने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वोटिंग के दौरान विवाद या किसी अन्य प्रकार की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर डीआईजी और एसपी को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP Paper Leak New Law: मोहन सरकार पेपर लीक के दोषियों पर कसेंगे नकेल, मप्र में जल्द लागू हो सकता है नया कानून
ये भी पढ़ें- संसद में राहुल बोले NEET पर चर्चा करवाएं PM: NEET को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा,लोकसभा 1 जुलाई तक स्थगित