हाइलाइट्स
-
CAF डी कंपनी 15वीं बटालियन का जवान
-
खुद को मारी गोली, वजह सामने नहीं आई
-
CAF जवान का अस्पताल में चल रहा इलाज
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीएएफ डी कंपनी के जवान ने खुदकुशी करने की कोशिश की। जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
घायल जवान (Chhattisgarh News) को जिला अस्पताल में कराया भर्ती। जहां उसका इलाज जारी है। बता दें कि जवान मनोज दिनकर बीजापुर इलाके में CAF डी कंपनी 15वीं बटालियन में पदस्थ हैं।
यह घटना भोपालपटनम के रामपुरम CAF कैंप की है।
जानकारी मिली है कि जवान (Chhattisgarh News) का नाम मनोज दिनकर है, वह जांजगीर-चांपा जिला निवासी है। वह कुछ महीने से बीजापुर जिले के रामपुरम CAF कैंप में ड्यूटी पर है।
कैंप में बुधवार को उसकी नाइट ड्यूटी थी। इसी बीच उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
ये खबर भी पढ़ें: संंसद में शुरू हुआ राष्ट्रपति का अभिभाषण: सेनाओं में होगा सुधार पर नहीं लिया अग्निवीर का नाम, विपक्ष ने किया हंगामा!
सुसाइड क्यों करना चाहता था जवान?
रात के समय में जैसे ही गोली चलने की आवाज आई। उसके साथी जवान (Chhattisgarh News) उसकी ओर दौड़े और उसे साथी जवानों ने कैंप में ही प्राथमिक उपचार दिया।
यहां से उसे भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जहां जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उसने सुसाइड की कोशिश क्यों की यह सवाल अभी भी बना हुआ है। जवान के खुदकुशी के प्रयास की वजह लगाने का पता पुलिस लगाने का प्रयास कर रही है।