हाइलाइट्स
-
सीएम साय आम जनता से होंगे मुखातिब
-
मुख्यमंत्री निवास पर जनता करेगी भेंट
-
आम जनता से मुख्यमंत्री मांगेंगे सुझाव
CM Sai Jandarshan CG: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनदर्शन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है।
यह कार्यक्रम हर गुरुवार को सीएम हाउस में आयोजित किया गया। जहां आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।
मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत, सीएम साय ने जनता से किया संवाद | @vishnudsai #cmvishnudeosai #cmhouse #JANDARSHAN #raipur #publicviewing #program #CGNews #Chhatisgarh pic.twitter.com/dSrM5vDwz7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 27, 2024
सीएम हाउस में जनदर्शन (CM Sai Jandarshan CG) कार्यक्रम में आज 27 जून से इसकी शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो कि दोपहर 1 बजे बाद तक जारी रहा।
इस दौरान सीएम ने सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।
आवेदकों का किया स्वागत
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai holds ‘Jandarshan’ at his residence in Raipur and listens to the grievances of people. pic.twitter.com/SAtULRvoJi
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 27, 2024
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनदर्शन (CM Sai Jandarshan CG) कार्यक्रम में आने वाले लोगों का अतिथि देवो भव के तहत स्वागत किया गया। जनदर्शन के लिए जुटे आवेदकों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
पहली बार हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सीएम हाउस में जुटे हैं। जनदर्शन के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
आवेदकों को दिया आश्वासन
जनदर्शन में पहुंचे लोगों से बड़ी संख्या में आवेदन लिए गए हैं। जहां सीएम साय ने जनता से कहा कि सबी समस्याओं का समाधान होगा।
सभी से आवेदन लेकर एक-एक समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू करने के लिए बधाई दी है।
दिया जाएगा मुआवजा
जनदर्शन में प्रदेश के किसान भी बड़ी संख्या में पहुंचे। जहां किसानों ने फसल नष्ट होने के बाद राहत की मांग को लेकर सीएम साय को ज्ञापन दिया।
उन्होंने सीएम साय से मांग की है कि नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाए। इस पर सीएम साय ने घोषणा की है कि नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं अनुचित कब्जा हटाने, मनरेगा के संबंध में लोगों ने CM को आवेदन दिया और निराकरण की मांग की।
27 जून की सुबह आयोजन को लेकर की थी तैयारी
सीएम करेंगे जनता से संवाद
सीएम जनदर्शन कार्यक्रम आज से होगा शुरू , मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से जनदर्शन | @vishnudsai #cmvishnudeosai #raipur #chhattisgarh #cgnews #publicviewingprogram #cmhouse #latestnews pic.twitter.com/wLKwLEeK2v
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 27, 2024
जनदर्शन (CM Sai Jandarshan CG) कार्यक्रम में सीएम साय आज जनता से संवाद करेंगे। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
इसको लेकर सीएम हाउस में तैयारी कर ली गई है। जहां सीएम के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं सीएम जनता से सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे।
उनसे जानने का प्रयास करेंगे कि उन्हें योजना का लाभ मिला है तो वह अब किस हाल में है।
सीएम जनता से मांगेंगे सुझाव
सीएम साय जनता से संवाद करने के साथ ही उनसे छत्तीसगढ़ (CM Sai Jandarshan CG) के विकास के लिए सुझाव भी लेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आम जनता की क्या जरूरत है, उन्हें किस तरह से पूरा किया जा सकता है।
इसी तरह और क्या छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कर सकते हैं, इस तरह के सभी विचार जनता से जानने की उम्मीद सरकार कर रही है।
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
छत्तीसगढ़ के मुखिया के दरवाजे हर गुरुवार आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। आज से जनदर्शन (CM Sai Jandarshan CG) कार्यक्रम शुरु हो रहा है।
जिसे लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। बीजेपी इसे सीएम की अच्छी पहल बता रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि इससे सीधे जनता को लाभ मिलेगा। वहीं कांग्रेस इसे जनता को ठगने वाला आयोजन बता रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव
भूपेश ने की थी भेंट-मुलाकात
पिछली कांग्रेस सरकार में सीएम रहते हुए भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (CM Sai Jandarshan CG) किया था। जिसके जरिए वे आमजन से सीधे मुखातिब होते थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी अब इसी अंदाज में नजर आने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस का इस पर सवाल खड़े करना कितना सही है। ये तो वक्त ही बताएगा।