CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। बुधवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं दुर्ग के कई इलाकों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी।
26 जून से पूरे राज्य में यह एक्टिविटी तेज हो गई। इसके साथ ही आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में मानसून (CG Monsoon Update) पूरी तरह से एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलार को बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई.
दो दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (CG Monsoon Update) सुबह से दोपहर तक हुई। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग (CG Monsoon Update) ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मंगलवार को शहरों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.8 डिग्री रहा। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।
रायपुर में दिन का पारा सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा 37.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 36 डिग्री रहा। इसी तरह अंबिकापुर में तापमान 34.8 डिग्री, दुर्ग में 37.4 डिग्री, जगदलपुर में 33.9 डिग्री, रहा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को फिर झटका: प्रदेश से गुजरने वाली 14 और ट्रेनें कैंसिल, कुछ गाड़ियों का बदला समय