MP Weather Update: पूरे प्रदेश में मानसून (Monsoon 2024) फैल गया है. बुधवार को मानसून ने ग्वालिय और भिंड में एंट्री की. आज प्रदेश के 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी भोपाल में आज शाम 4.30 बजे से तेज बारिश शुरू हुई. एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ ट्रफ लाइन एक्टिव होने की वजह से आंधी-बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है. अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं निवाड़ी और विदिशा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.
इन जिलों में बारिश
बुधवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, शाजापुर, धार, भिंड, अशोकनगर और पाढूर्णा समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान तेज बिजली चमकी और बादल भी गरजे. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की एक्टिविटी की वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है.