Surajpur CG News: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने में पदस्थ ASI माधव सिंह को सरगुजा एसीबी की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.साथ ही ASI के सहयोगी मोहमुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी ASI ने जमीन विवाद के मामले में एक पक्ष से दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी थी. जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. ASI ने 30 हजार रुपए की डिमांड की थी, लेकिन सौदा 10 हजार में हुआ था.
जमीन विवाद को लेकर हुआ था विवाद
बताया गया कि रामानुजनगर थाने के सुरता गांव के ग्रामीणों के बीच कुछ दिनों पहले जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था. ग्रामीणों ने जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. पुलिस ने शिकायत पर सामान्य मारपीट और गाली-गलौज की धाराएं लगाई थी.
ACB ने ऐसे बनाया पकड़ने का प्लान
जब जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने इस मामले में थाने में संपर्क किया, तो थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह ने मामले में धारा 307 जोड़ने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी. पीड़ित ने जिसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर से कर दी. एसीबी (ACB) की टीम ने फोन पर बात कर रिश्वत मांगने की पुष्टि कराई. इस दौरान एएसआई पैसे लेकर धारा बढ़ाने के लिए तैयार हो गए.
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में करेगी पेश
बुधवार दोपहर को अंबिकापुर से एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम रामानुजनगर पहुंची. जिसके बाद शिवमंगल सिंह को केमिकल लगे 10 हजार रुपए लेकर थाने भेजा गया.
एएसआई माधव सिंह ने सहयोगी मोहमुद्दीन के हाथों 10 हजार रुपए रिश्वत की रकम ले लिया. फिर उसने जैसे एएसआई को रिश्वत के पैसे दिए, वैसे ही एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी ने एएसआई माधव सिंह और सहयोगी मोहमुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत केस दर्ज किया है. अब दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एक सप्ताह में एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि सरगुजा एसीबी की टीम ने एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले शुक्रवार को सरगुजा के उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे समेत 4 लोगों को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. चारों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में 4 अरेस्ट: गिरफ्तारी से बजरंग दल नाराज, साधु-संतों के साथ किया जेल भरो आंदोलन