WhatsApp New Feature: Meta के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए के लिए एक नया फीचर आने वाला है।
WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार WhatsApp वीडियो मैसेज रिप्लाई नाम का एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है।
यह एक शॉर्टकट फीचर होगा जिसकी मदद से यूजर्स किसी चैट में किसी वीडियो मैसेज का जवाब इंस्टेंट वीडियो रिकॉर्ड करके दे सकते हैं।
WhatsApp लाया नया फीचर: वीडियो मैसेज से दे सकेंगे Instant रिप्लाई, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस!#WhatsApp #WhatsAppNewFeature
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Q0zCJ3JKen pic.twitter.com/COzWwXBU9h
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप पर यूजर्स के लिए किसी वीडियो मैसेज का जवाब देना अब बहुत तेज और आसान हो जाएगा।
इस नए फीचर (WhatsApp New Feature) के बाद WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बदल जाएगा और उन्हें कुछ नया करने और देखने को मिलेगा।
WABetaInfo ने X पोस्ट कर दी जानकारी
अभी हाल ही में WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है।
Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.24.14.5 वर्जन के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा अपडेट में कंपनी को एक नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.14.5: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to quickly reply to instant video messages, and it's available to some beta testers!
Some users might experiment with this feature by installing some previous updates.https://t.co/m9vT2uE4KO pic.twitter.com/k7eNb9oyrT— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 25, 2024
जिससे यूजर इंस्टेंट वीडियो मैसेज का हाल की हाल जवाब दे सकते हैं। ये नया फीचर यूजर्स को बेहद पसंद आने वाला है।
कंपनी अभी धीरे-धीरे इस फीचर को रोल आउट कर रही हैं। यह आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
यह फीचर यूजर्स को समय बचाने में मदद करता है, क्योंकि उन्हें अब एक वीडियो मैसेज भेजने के लिए कई चरणों से नहीं गुजरना पड़ेगा।
Chat History होगी आसानी से ट्रांसफर
WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर के नाम से एक नया फीचर लाने पर काम कर रहा है।
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स अपने पुराने फोन से चैट हिस्ट्री को नए फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
इस फीचर के लिए WhatsApp सेटिंग्स में चैट सेक्शन के भीतर ट्रांसफर करने का एक नया सेक्शन देगी।
नए तरीके से दिखेगा WhatsApp Status
मीडिया रिर्पोट की माने तो WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर स्टेटस देखने का तरीका बदलने वाला है।
WhatsApp अपने स्टेटस के आगे एक थंबनेल को जोड़ने वाला है जहां से आप स्टेटस का एक छोटा सा प्रीव्यू बिना उसे ओपन किए देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ Meta AI: Whatsapp, Instagram और Facebook पर मिलेगा फ्री में AI का मजा, यूजर्स का काम भी होगा आसान