BSA Gold Star 650: भारत के महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स (Classic Legends) भारतीय मार्केट में BSA ब्रांड को वापस लाने की तैयारी में है।
BSA Gold Star 650 इसी साल 2024 में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को लेकर एक टीजर भी शेयर किया है।
टीजर में देखा जा सकता है कि ब्रिटिश ब्रांड ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी नई बाइक को मार्केट में उतारने की बात कही है। इस बाइक में आपको एक शानदार लुक देखने को मिलेगा।
BSA Gold Star 650 का डिजाइन
गोल्ड स्टार का डिज़ाइन मूल BSA बाइक के जैसा ही है और इसमें क्लासिक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, फ्लैट सिंगल-पीस सीट और घुमावदार फेंडर के साथ हेरिटेज स्टाइलिंग है।
गोलाकार हेडलैम्प, वायर-स्पोक व्हील और क्रोम एक्सेंट मोटरसाइकिल के पुराने स्कूल वाइब को बढ़ाते हैं।
BSA Gold Star 650: भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होगी ब्रिटिश ब्रांड की बाइक, ब्रांड ने शेयर किया टीजर खास होंगे इसके फीचर#BSAGoldStar650 #BSAGoldStar #BSAMotorcycles
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/hWumJxP4Sw pic.twitter.com/uwOaECsGEg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
जानें बाइक के फीचर
इसकी स्टाइलिंग की तरह ही, गोल्ड स्टार की फीचर लिस्ट भी काफी सिम्पल है। इसमें ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैलोजन हेडलैंप है।
इसमें केवल स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल ABS और USB चार्जर ही आधुनिक फीचर हैं। गोल्ड स्टार में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन स्प्रिंग के साथ एक क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।
मोटरसाइकिल वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है, जबकि आगे और पीछे के ब्रेक में मानक के रूप में दोहरे चैनल ABS के साथ सिंगल रोटर्स का इस्तेमाल किया गया है।
कैसा है बाइक का इंजन
आपको बाइक के फ्रेम के नीचे, BSA गोल्ड स्टार में 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 6,500rpm पर 45bhp और 4,000rpm पर 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
लॉन्ग-स्ट्रोक मोटर को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
क्या होगी ब्रिटिश बाइक की कीमत
BSA Gold Star 650 बाइक का भारत की रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से सीधा मुकाबला माना जा रहा है। इस नई बाइक की कीमत भी रॉयल एनफील्ड में मिलती जुलती हो सकती है।
अगर इसकी कीमत का अनुमान लगाया जाए तो बीएसए गोल्ड स्टार की कीमत लगभग 3 लाख रुपये से 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ Meta AI: Whatsapp, Instagram और Facebook पर मिलेगा फ्री में AI का मजा, यूजर्स का काम भी होगा आसान