MP News: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में बुरी तरह से हारने के बाद कांग्रेस पार्टी हार के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हार के कारणों को जानने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने फैक्ट फाइंडिंग नाम से एक कमेटी का गठन किया है।
MP News: 29 जून को होगी कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की पहली मीटिंग, सभी प्रत्याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण#MPCongress #Congress #MPNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/BX1RABm02e pic.twitter.com/HAPlsgY6gf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 26, 2024
ये कमेटी मध्य प्रदेश के भोपाल में दो दिन तक बैठकें कर हार के कारणों की रिपोर्ट तैयार करेगी।
इस नई कमेटी के चेयरमैन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चह्वाण, उड़ीसा के कोरापुट से सांसद सप्तागिरी उलका, और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी हैं ये तीनों कमेटी के सदस्य 2 दिनों तक बैठकें करेंगे और हार के कारणों की पड़ताल करेंगे।
29 जून को होगी बैठक
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के तीनों सदस्य पृथ्वीराज चह्वाण, सप्तागिरी उलका और जिग्नेश मेवाणी 28 जून की शाम को भोपाल पहुंच जाएंगे।
कमेटी के तीनों सदस्य 29 जून को कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे। तीनों सदस्य मध्यप्रदेश की प्रत्येक हारी हुई लोकसभा सीट के प्रत्याशियों से वन-टू-वन बात करेंगे।
कमेटी के तीनों सदस्य प्रत्याशियों से चर्चा कर फैक्ट शीट तैयार करेंगे। ये कमेटी का उद्देश्य किन वजह से कांग्रेस को मध्य प्रदेश में इतनी बड़ी हार मिली है इसके कारणों का पता लगाना है।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग होगी 30 जून को
कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग 30 जून (MP News) को होनी है। इस बैठक में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के तीनों मेंबर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं जैसे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित और भी दिग्गजों से बात करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे की हार का कारण क्या रहा है।
चुनाव में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने काम किया या फिर ये सभी निष्क्रिय रहे इस पर भी बात होगी।
साथ ही इस मीटिंग में दिग्गजों के साथ होने वाली बैठक में कांग्रेस पार्टी के संगठन को फिर से सही और दुरुस्त करने पर बात करी जानी है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धांसू फोन: मिलेंगे कई शानदार फीचर, जानें क्या इसकी है कीमत