Cleaning Vastu Tips: हम घरों में अक्सर पुराने फटे कपड़ों को घर की सफाई खासतौर पर किचिन के लिए उपयोग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु (Vastu) के अनुसार इन कपड़ों का सफाई के लिए उपयोग आपके जीवन में विपरीत परिणाम दिखा सकता है।
ऐसे में यदि आप भी घर के पुराने कपड़ों को साफ सफाई (Old Cloths for Cleaning) के लिए उपयोग करते हैं तो आपको बता दें वास्तु में इसे सही नहीं माना गया है। चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है।
सफाई के लिए भूलकर भी न करें इन कपड़ों का उपयोग
दिवंगत व्यक्ति के कपड़े से सफाई
अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब व्यक्ति दिवंगत हो जाता है तो उसके पुराने कपड़ों का उपयोग (Old Cloths) भी सफाई में होने लगता है। पर ये वास्तु के अनुसार गलत है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इसे सही नहीं माना गया है।
छोटे बच्चों के कपड़े
वास्तु के अनुसार घरों में अक्सर ऐसा होता है जब छोटे बच्चों के कपड़ों (Old Children Cloths) को खासतौर पर उनके बिछाने वाले कपड़े या टॉबिल आदि का उपयोग घर की साफ सफाई के लिए किया जाता है।
ऐसे में यदि आप भी छोटे बच्चों के कपड़ों से घर की सफाई करते हैं तो आपको बता दें वास्तु के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यानी बच्चों के कपड़ों से सफाई करने से उसकी सेहत खराब हो सकती है।
अंडरगारमेंट्स से घर की सफाई
अगर आप घर में सफाई के लिए अंडरगारमेंट्स (Under Garments use to cleaning) का उपयोग करते हैं। तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
वास्तु के अनुसार (Vastu Shastra) अंडर गारमेंट्स से सफाई करने पर आपके घर में नकारात्मक एनर्जी बढ़ने लगती है। जो कि एक सुखी जीवन के लिए सही नही मानी जाती है।
वैज्ञानिक रूप से इसकी बात करें तो ऐसे कपड़ों में कीटाणुओ के होने की आशंका अधिक होती है। साथ ही इनका आकार छोटा होने से सफाई अच्छे से नहीं हो पाती है।
सिंथेटिक कपड़ों से क्यों नहीं करते सफाई
वास्तु में ऐसा माना जाता है कि घरों में यदि सिंथेटिक कपड़ों (Synthetic cloth) का उपयोग किया जाए तो इससे घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ने लगती हैं। वो इसलिए सिंथेटिक कपड़ों से झाड़ू-पोंछा करते हैं तो इनमें इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज बनने लगात हे। जो घर की चीजों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
विशेष तौर पर उत्तर व पूर्व दिशा (East) में ऐसे कपड़ों से सफाई की जाए तो नेगेटिव एनर्जी पैदा होने लगती है।
साथ ही आपकी तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं। इतना ही नहीं इस तरह के कपड़े आपके जीवन में कलह का काराण भी बनते हैं।
यह भी पढ़ें: