CG Van Vibhag Bharti: छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Department of Climate Change) के विभिन्न कार्यालयों और वनमंडलों (forests) में भारी वाहन चालक के लिए 77 पद और हल्के वाहन चालक के लिए 67 पदों पर भर्ती निकली है।
योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.forest.cg.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं। भर्ती के लिए आखिरी तिथि 1 जुलाई तय की गई है यानि की अभ्यर्थी मात्र 4 दिन तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसें करें आवेदन
सीजी वन विभाग में ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने के ईजी स्टेप्स यहां दिए गए हैं:
CG Forest Department की आधिकारिक वेबसाइट http://forest.cg.gov.in/ पर जाएं।
यदि आपने पहले पंजीकरण नहीं किया है, तो “नए उम्मीदवार पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें।
पंजीकृत उम्मीदवार “लॉगिन” लिंक का उपयोग करके अपने पोर्टल में प्रवेश कर सकते हैं।
“ऑनलाइन आवेदन” टैब पर क्लिक करें और “वन रक्षक एवं चालक भर्ती 2024” चुनें।
मांगी गई सभी जानकारी, जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि, ध्यानपूर्वक भरें।
आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड करें।
निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
“जमा करें” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा करें।
भर्ती के लिए क्या है योग्यता
हल्का वाहन चालक: 10वीं पास और हल्के वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (valid driving license) होना चाहिए ।
भारी वाहन चालक: 10वीं पास, भारी वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का कम से कम 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
CG वन विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (reserved category) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड (Aadhar Card)
पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
10 वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
डिजिटल सिग्नेचर (Candidate Signature)
ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving License)
चयन प्रक्रिया (CG Forest Driver Selection Process 2024)
लिखित परीक्षा (Written Test)
ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test)
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (Document Verification)
मेडिकल इग्जामीनेशन (Medical Examination)