CG Mob Lynching Case: छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग केस में पुलिस ने रविवार को आरोपी राजा अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. यह इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी है. आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में महासमुंद जिले का प्रचार प्रमुख है. राजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में महासमुंद से BJP विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के साथ फोटो भी साक्षा किया है.
फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में कराया गया सीन रिक्रिएट
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों हर्ष मिश्रा और राजा अग्रवाल से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि पुलिस राजा अग्रवाल को वारदात वाली जगह पर भी लेकर गई थी. जहां फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में सीन रिक्रिएट कराया गया. दूसरी ओर आरोपियों की गिरफ्तारी से बजरंग दल भड़क गया है. उसने बुधवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है.
रायपुर में जेल भरो आंदोलन करेगा बजरंग दल
बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने मीडिया से बताया कि आरंग में गौ-तस्करों की गाड़ी को गौ-रक्षकों ने पीछा करके पकड़वाने की कोशिश की. ट्रक में सवार तस्कर इस दौरान नशे की हालत में थे. पकड़े जाने के डर से वह खुद ही महानदी ब्रिज से नीचे कूदे थे.
उनमें से 2 की मौत पुलिस गाड़ी के आने के बाद हुई है. इस दौरान गौ-रक्षकों ने घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने में मदद भी की. गौ-रक्षकों को इसके बावजूद गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरोध में बुधवार को रायपुर में जेल भरो आंदोलन करेंगे.
शनिवार को हुई थी पहली गिरफ्तारी
रायपुर के आरंग में मॉब लिंचिंग माममले में SIT ने शनिवार को पहली गिरफ्तारी की. वारदात के 15 दिन बीत जाने के बाद पहला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी हर्ष मिश्रा दुर्ग में अपनी महिला दोस्त के घर में छिपा हुआ था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर के दरवाजे पर ताला भी लगा दिया था.
भीड़ की पिटाई से तीन युवकों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि रायपुर के आरंग में गौ तस्करी के शक में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई की थी. 7 जून को यूपी के सहारनपुर के 3 युवक आधी रात को एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे. इस वारदात में 2 युवकों की पहले ही मौत हो गई थी. सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर रायपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन: टॉर्च लेकर दोषियों को ढूंढने सड़कों पर निकले