Shivraj Singh Chauhan: एमपी के सीएम मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर थे. सीएम मोहन यादव की मुलाकात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई. नई दिल्ली में कृषि भवन में दोनों नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों और योजनाओं को लेकर बात हुई.
सीएम (Mohan Yadav) ने केंद्रीय मंत्री से एमपी के किसानों के लिए कोदो-कुटकी बाजरा को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के अंतर्गत लाने की मांग रखी. शिवराज सिंह ने इसके बाद घोषणा की कि कोदो-कुटकी बाजरा को MSP में शामिल किया जाएगा और कोदो-कुटकी बाजरा का MSP रागी बाजरा के समान होगा जो 4290 रुपये प्रति क्विंटल है.
मोहन की मांग तुरंत हुई पूरी
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1805605481865789523
सीएम मोहन यादव ने कृषि मंत्री के सामने एपएसपी के लिए मांग रखी तो शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत इसे पूरी कर दी. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन जी आज मध्यप्रदेश के कई विषयों को लेकर आए हैं. मैंने सारे अधिकारियों को बुलाकर तत्काल चर्चा की, जैसा उन्होंने बताया प्रधानमंत्री जी श्री अन्न को प्रोत्साहित करने का आह्वान है. मोटे अनाज के फायदे हम सब जानते हैं. इसलिए अब कोदो-कुटकी विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में होने वाले बाजरा की फसल को एमसपी में शामिल किया जाएगा.
शरबती गेंहूं और बासमती चावल का जीआई टैग
शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के फेमस शरबती गेहूं और बासमती चावल को जीआई टैग के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ‘प्रति बूंद, अधिक फसल’ योजना के तहत अपार संभावनाएं हैं. शरबती गेहूं और बासमती चावल को जीआई टैग देने से जुड़े मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.