हाइलाइट्स
-
2023 निकली थी अपेक्स बैंक में भर्ती
-
आचार संहिता के चलते बढ़ी थी तिथि
-
कैंडिडेट्स की भर्ती कराने की मांग
CG Apex Bank Bharti Update: छत्तीसगढ़ के सहकारिता विभाग अपेक्स बैंक में बड़ी संख्या में पद खाली पड़ें हैं।
इन पदों की पूर्ति के लिए साल 2023 में कांग्रेस के कार्यकाल में भर्ती निकली गई थी, लेकिन ये भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अपेक्स बैंक में जॉब करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स ने आवेदन भी किया था।
अपेक्स बैंक की भर्ती (CG Apex Bank Bharti Update) प्रक्रिया अटकी हुई है। इसकी भर्ती प्रक्रिया कांग्रेस के कार्यकाल से ही अटकी हुई है।
अपेक्स बैंक में खाली पड़े पदों में भर्ती की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स सहकारिता मंत्री के बंगले में पहुंचे है।
जहां कैंडिडेट्स की मांग है कि 2023 में निकली भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
कांग्रेस ने निकाली थी भर्ती
छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा (CG Apex Bank Bharti Exam) को कैंडिडेट्स में आक्रोश है। यह भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है। इसको लेकर कैंडिडेट्स अब आंदोलन की तैयारी में है।
आवेदक सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के निवास पर जमा हुए हैं। जहां अपेक्स बैंक में 398 पदों पर अटकी भर्ती (CG Apex Bank Bharti Update) की प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की गई है।
आवेदकों ने बताया कि यह भर्ती 2023 में कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में निकाली गई थी। लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका।
प्रदेशभर से कैंडिडेट्स पहुंचे
अपेक्स बैंक में खाली पड़े पदों पर भर्ती (CG Apex Bank Bharti Update) की मांग और पिछले साल की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग को लेकर आवेदक राजधानी में एकत्रित हुए हैं।
कैंडिडेट्स पूरे प्रदेश से आए हैं। जहां रायपुर में सहकारिता मंत्री के निवास पर पहुंचे हैं, जहां मंत्री से अटकी इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Congress Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर होगी मैराथन समीक्षा, 29 को आ सकते हैं वीरप्पा मोइली
अक्टूबर 2023 में स्थगित हुई थी परीक्षा
बता दें कि छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग अपेक्स बैंक की भर्ती (CG Apex Bank Bharti Update) व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Bharti) रायपुर द्वारा कराई जाना है।
पिछले साल अक्टूबर 2023 में व्यापमं ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया था। इसमें छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam Bharti) द्वारा Apex Bank ( सहकारिता ) की परीक्षा 15 अक्टूबर 2023 को होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।
व्यापमं के द्वारा इस परीक्षा (CG Apex Bank Bharti Update) को स्थगित करने का जो कारण दिया था, उसमें प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने की बात कही गई थी।
इसके साथ ही (CG Apex Bank Exam 2024) में होने की संभावना के साथ ही व्यापमं द्वारा Apex Bank का परीक्षा (CG Apex Bank Bharti Update) की अगली तारीख की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा अनुमति मिलने पर की जाएगी।
यह बात व्यापमं ने विधानसभा चुनाव के दौरान एक नोटिस जारी कर कही थी। इसके साथ ही इस परीक्षा को आगामी आदेश तक (CG Vyapam Apex Bank Vacancy 2023) के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिस पर अभी तक व्यापमं के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है।