Surya Ardra Nakshatra 2024: पुनर्वसु नक्षत्र में चल रहे सूर्य आद्रा नक्षत्र (Ardra Nakshtra) में प्रवेश कर गए हैं। इसी के साथ पूरे देश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
एक तरफ ज्योतिषीय (Jyotish) गणित 15 दिन तक झमाझम बारिश की बात कह रहा है, तो इसी के साथ मौसम विभाग (IMD) ने भी झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जता दिया है। तो चलिए जानते हैं कि सूर्य आद्रा से पुनर्वसु नक्षत्र (Punarvasu Nakshtra me Surya 2024) में प्रवेश कब प्रवेश करेंगे। साथ ही जानेंगे कि इससे मध्यप्रदेश में बारिश (MP Heavy Rain) को लेकर संकेत क्या हैं।
आंधी तूफान के साथ होगी बारिश
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल के राजा मंगल (Mangal) हैं जो उत्पाद और आंधी बारिश के साथ बारिश कराएंगे। तो वहीं 22 जून को सूर्य के आद्रा नक्षत्र (Surya in Ardra Nakshtra) में प्रवेश के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। दरअसल आद्रा चल चर नक्षत्र में पहला नक्षत्र (Surya Nakshatra 2024) है जो इस साल स्त्री-पुरुष योग बनाकर 15 दिन तक पूरे देश को तरबतर कर देगा।
मध्यप्रदेश में इस बार कैसी होगी बारिश
ज्योतिष शास्त्र के आधार पर इस साल मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश Madhya pradesh ki Barish) के योग हैं।
मध्यप्रदेश की राशि सिंह (Singh Rashi) है, सिंह और सूर्य (Sun) की मित्रता है। जब ग्रहों में मैत्री भाव होता है तो बारिश के अच्छे योग बनते हैं। इसलिए ज्योतिष के आधार पर इस बार एमपी में मानसून मेहरबान रहेगा। हालांकि आंधी तूफान का असर यहां भी देखने को मिलेगा।
सूर्य इस दिन करेंगे पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य 22 जून से 6 जुलाई तक आद्रा नक्षत्र में ही रहेंगे। इस दौरान स्त्री-पुरुष योग बनाकर झमाझम बारिश कराएंगे। इसके बाद 6 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में आकर 20 जुलाई तक इसी स्थिति में रहेंगे। लेकिन इस दौरान स्त्री-स्त्री योग रहेगा। जो एक बार फिर खंड बारिश कराएगा। इसके बाद एक बार फिर पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करके 20 जुलाई से 5 अगस्त स्त्री-पुरुष योग बनाकर झमाझम बारिश शुरू कराएंगे।