Ganja Smuggling in Amarkantak Express: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है.
जहां TTE को दो संदिग्धों को देख संदेह हुआ तो जांच के लिए रुकने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपी बैग छोड़ कर मौके से भाग निकले. बैग खोला गया तो उसमें 18.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
उसलापुर रेलवे स्टेशन पर बैग ले जाते दिखे संदिग्ध
दरअसल, शनिवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन (Ganja Smuggling in Amarkantak Express) के पहुंचने के वक्त प्लेटफार्म नंबर 2 पर दो संदिग्ध लोग एक भारी बैग ले जाते दिखे.
जिसके बाद TTE ने उन्हें संदेह के आधार पर रुकने के लिए कहा तो दोनों आरोपी बैग छोड़ कर फरार हो गए. बाद में जब बैग खोल कर देखा गया तो उसमें 18.7 किलोग्राम गांजा निकला.
TTE के पास जनरल टिकट को बदलवाने आए थे आरोपी
TTE जेपी खांडे को दोनों के हाव भाव से ही उन पर संदेह हो गया था, जब वे उनके पास उसलापुर से भोपाल तक के जनरल टिकट को स्लीपर टिकट में बदलवाने के लिए आए थे. जहां से वे जनरल कोच की तरफ बढ़ने लगे.
TTE ने उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने और वजनी बैग देख कर संदेह के आधार पर उन्हें रोका. तो वे दोनों आरोपी अपना बैग छोड़कर वहां से भाग गए. TTE ने तुरंत RPF स्टाफ उसलापुर को सूचना दिया. RPF की उपस्थिति में दोनों बैग की जांच की गई तो उसमें से 18.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
TTE की सतर्कता से गांजे की हुई बरामदगी
अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे गांजे की बरामदगी TTE की सतर्कता से संभव हो पाई. अधिकारियों ने इस प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन की रोकथाम के लिए सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को यात्रियों के बैग पर विशेष ध्यान रखने कहा है.
यह भी पढ़ें: CG TET Exam: छत्तीसगढ़ में अब TET की परीक्षा में गड़बड़ी, प्रश्न-पत्र के हिंदी भाग में सवाल गलत होने का आरोप