CM Mohan Yadav Office: सीएम ऑफिस में अधिकारियों के बीच विभागों और काम का बंटवारा होगा गया है. सीएम की कोर टीम में शामिल चार IAS अफसरों के बीच काम का बंटवारा हुआ है. इस टीम में अपर मुख्य सचिव समेत 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव के बीच काम का बंटवारा किया गया है. खास बात ये है इस बार अपर सचिव और उप सचिव को सीधे तौर पर विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी गई हैं. ये दोनों अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव और सचिव को रिपोर्ट करेंगे.
CM मोहन यादव ने अधिकारियों को बांटे विभाग, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए… #MohanYadav #MPNews #IAS #CMNewCoreTeam pic.twitter.com/VD2YSSibtI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2024
अपर सचिव-उप सचिव को सीधे तौर पर नहीं मिले विभाग
CM मोहन यादव ने अपर सचिव और उप सचिव को सीधे तौर पर विभाग नहीं सौंपे है. ये दोनों अपर मुख्य सचिव और 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव को रिपोर्ट करेंगे. इससे पहले अपर सचिव और उप सचिव के पास भी सीधे विभागों की जिम्मेदरी रहती थी.
इन अधिकारियों को मिले विभाग
सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव IAS राजेश राजौरा सीएम की घोषणाओं समेत सभी विभागों के कार्य और मॉनीटरिंग देखेंगे.
सीएम ऑफिस में प्रमुख सचिव संजय शुक्ला सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, वित्त, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी निभाएंगे.
सीएम के दूसरे प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह सिंह को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं अन्य विभाग सौंपे गए हैं.
वहीं सीएम के सचिव भरत यादव को जनसंपर्क, लोक निर्माण, राजस्व, पीएचई, खनिज, वाणिज्यक कर, सहकारित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि समेत कुछ अन्य विभाग मिले हैं.
इसके अलावा अपर सचिव, उप सचिव, अवर सचिक को विभाग के दूसरे अधिकारियों को काम में मदद करने का जिम्मा सौंपा गया है. 4 कोर IAS अफसरों के अलावा सीएम ऑफिस में मनीष पांडे, अविनाश लवानिया, लोकेश शर्मा, अदिति गर्ग समेत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.