MPL- Scindia Cup: मध्य प्रदेश लीग- सिंधिया कप (MPL- Scindia Cup) टूर्नामेंट का फाइनल रविवार, 23 जून को माधव राव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड्स को रन से हरा कर ट्रॉफी जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर लायंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भोपाल लेपर्ड्स की पारी 18.4 ओवर में 216 रन ही समिट गई। इसी के साथ जबलपुर लायंस ने MPL- Scindia Cup का पहला टूर्नामेंट जीत लिया।
टूर्नामेंट में देर से फॉर्म में आई भोपाल लेपर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। जबलपुर लायंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे और भोपाल लेपर्ड्स को 216 रन पर समेट दिया।
जबलपुर लायंस के अभिषेक ने की चौकों-छक्कों की बारिश
जबलपुर लायंस के लिए ओपनर अभिषेक पाठक ने टूर्नामेंट (MPL- Scindia Cup) की सबसे शानदार पारी खेली।
अभिषेक ने 62 गेंदों में 142 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें सिर्फ 114 रन चौकों-छक्कों से बनाए। अभिषेक ने पारी में 12 चौके और 11 छक्के जमाए।
अभिषेक और अर्पित गौड़ ने पहले विकेट के लिए मजबूत 84 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने 5.5 ओवर में ही 84 रन बना दिए।
अर्पित ने 16 गेंदों में 43 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
हालांकि, लायंस के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज पार्थ चौधरी (00), राहुल चंद्रोल (10) और सागर सोलंकी (14) ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
अभिषेक का बाद में आर्यन देशमुख ने अच्छा साथ दिया और 22 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। आर्यन ने चार चौके और दो छक्के जमाए।
लायंस की पारी में चौकों-छक्कों से बने 190 रन
जबलपुर लायंस की 249 रन की पारी में सिर्फ चौकों-छक्कों से 190 रन बने। लायंस की पारी में कुल 22 चौके और 17 छक्के लगे।
जिसमें अभिषेक पाठक के नाम सबसे ज्यादा 12 चौके और 11 छक्के (MPL- Scindia Cup) रहे।
भोपाल लेपर्ड्स के गेंदबाजों की खूब हुई धुनाई
जलबलपुर लायंस (MPL- Scindia Cup) के अभिषेक पाठक, अर्पित गौड़ और आर्यन देशमुख के सामने भोपाल लेपर्ड्स का कोई गेंदबाज प्रभावी नहीं हुआ।
लायंस के तीनों बल्लेबाजों ने लेपर्ड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भोपाल लेपर्ड्स के कप्तान अरशद खान सबसे ज्यादा पिटे।
उनके चार ओवर में 63 रन पड़े। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे खर्चिले गेंदबाज प्रियांशु शुक्ला रहे।
उनके चार ओवर में 54 रन बने। मंगेश यादव के एक मात्र ओवर में 22 रन आए।
जिसके बाद उन्हें गेंद नहीं दी गई। मिहिर हिरवानी सबसे कम पिटे। उन्होंने चार ओवर में 31 रन दिए और एक विकेट लिया।
प्रियांशु शुक्ला और गौतम रघुवंशी के खाते में एक-एक विकेट आया।
भोपाल लेपर्ड्स के कोच संजय पांडे (पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर) ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सब बेअसर रहे।
लायंस के लिए सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा रन बनाए
250 रन के टारगेट (MPL- Scindia Cup) का पीछा करने उतरी भोपाल लेपर्ड्स की शुरुआत अच्छी रही।
पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इस स्कोर पर अंकुश सिंह 20 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद ओपनर सिद्धार्थ पाटीदार का साथ देने हर्ष गवली (24) आए, लेकिन इसी बीच सिद्धार्थ (44) अमन भदौरिया के सीधे थ्रो पर रनआउट हो गए।
84 रन के योग पर दो ओपनर्स के आउट होने के बाद भोपाल की नैया गड़बड़ाने लगी। फिर लेपर्ड्स पर दबाव बढ़ता गया।
अंकित वर्मा (29, माधव तिवारी (12), गौतम रघुवंशी (36) और प्रियांशु शुक्ला (20) को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और पूरी टीम आठ गेंदें बाकी रहते 216 रन पर सिमट गई।
जबलपुर लायंस के त्रिपुरेश ने तीन विकेट झटके
मुकाबले (MPL- Scindia Cup) में जबलपुर लायंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज त्रिपुरेश सिंह रहे। उन्होंने 3.4 ओवर में तीन विकेट लिए।
इसके अलावा बल्लेबाजी में कमाल करने वाले अभिषेक पाठक ने तीन ओवर में दो विकेट झटककर शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाई।
जबलपुर लायंस ने भी आठ गेंदबाजों का आजमाया। आर्यन पांडे, सारांश जैन, आर्यन देशमुख और सागर सोलंकी को एक-एक सफलता मिली।
अंदर चौके-छक्कों की बरसात, तो बाहर पत्थरबाजी
एमपीएल के फाइनल में श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के अंदर चौके-छक्कों की बरसात हो रही थी, तो बाहर क्रिकेट फैंस पत्थरबाजी कर रहे थे।
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में जबरदस्त भीड़ उमड़ी, लेकिन स्टेडियम के सार स्टैंड्स फुल हो जाने के कारण पुलिस ने देर से पहुंचे दर्शकों की एंट्री रोक दी।
फिर क्या था क्रिकेट देखने को उतावले दर्शक किसी तरह स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्साए दर्शकों ने भी पत्थरबाजी कर दी।
जिससे अनेक कारों के शीशे टूट गए और कई लोग घायल हो गए।
स्टेडियम की दर्शक क्षमता सिर्फ 30 हजार
भीड़ को देखने से आनंजा लगाया गया कि मैच को देखने के लिए करीब 30 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे।
स्टेडियम में दर्शकों के बैठकर मैच देखने की अभी क्षमता केवल 30 हजार के करीब है।
स्टेडियम के दूसरे फेस का काम होना है। उसके बाद दर्शक क्षमता 50 हजार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को हराया, अफगानियों ने बल्ले और गेंद से किया कमाल
पहाड़ी से मैच देखने का प्रयास करते दर्शक
जिन क्रिकेट फैंस को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिला, वे स्टेडियम के नजदीक पहाड़ी से ही मैच को देखने का प्रयास करते रहे।
हालांकि, फोटो में दिखाई दे रही पहाड़ी से मैच तो दिखाई नहीं देता, लेकिन फ्लड लाइट और स्टेडियम के अंदर का हो-हल्ला जरूर सुनाई देता रहा।
इसके अलावा इन दर्शकों में बहुत से वे लोग भी शामिल थे, जो अपने साथ आए दोस्तों का इंतजार कर रहे थे, उनके साथियों को किसी तरह स्टेडियम में जगह मिल गई थी।