Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले वनकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी वनकर्मी सोनेश टोप्पो का पीड़िता के घर आना जाना था. इसी दौरान आरोपी गंदी हरकत करता था.
पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है.
रायगढ़ के उड़नदस्ता में पदस्थ है आरोपी
मिला जानकारी के अनुसार, सोनेश टोप्पो (38) फारेस्ट काॅलोनी (Raigarh News) में रहता है. वह वन विभाग रायगढ़ के उड़नदस्ता में पदस्थ है. उस पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप गया गया है.
वह पीड़िता के घर जाकर उससे छेड़छाड़ करता था. यह बात पीड़िता ने अपने घरवालों को दी थी. जिसके बाद परिजनों ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़िता के घर जाकर गंदी हरकत करता था आरोपी
पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके अनुसार आरोपी सोनेश टोप्पो का उसके घर आना जाना है.
आरोपी आए दिन घरवालों की गैर मौजूदगी में पीड़िता के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था. आरोपी ने 21 जून की शाम को भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी.
जिसके बाद पीड़ित लड़की ने आरोपी की हरकतों की जानकारी अपने परिजनों को दी.
आरोपी के खिसाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज
इसके बाद परिजन मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाना (Raigarh News) में की. प्रभारी प्रशांत राव ने जानकारी दी कि मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Surajpur News: सूरजपुर में करंट लगने 2 किसानों की मौत, जानवरों के लिए की गई थी वायरिंग, फसल देखने खेत गए थे दोनों