T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने कमाल कर दिया है। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में 48वें मुकाबले में ऑस्ट्रलिया को हराकर उलटफेर किया। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर सेमफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लिश टीम ने 116 रन का टारगेट 9.4 ओवर में ही चेज कर लिया।
अफगानी बल्लेबाज और गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज पूरी तरह फॉर्म में दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली थी। गुरबाज टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) के हाई स्कोरर हैं, जबकि फजलहक फारूकी मौजूदा टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत
यहां बता दें, ऑस्ट्रेलिया एक बार टी-20 और 6 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है।
मौजूद वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है।
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की यह पहली जीत है।
ऑस्ट्रेलिया 127 रन पर ढेर, नाइब ने झटके 4 विकेट
वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया और अफगानिस्तान को 148 रन पर रोक दिया।
लेकिन गुलबदीन नाइब ने 4 विकेट लेकर कंगारुओं से जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया 127 रन पर ढेर हो गई।
इस मुकाबले में क्रिकेट का सबसे ज्यादा संघर्ष देखने को मिला और बाद में नतीजे ने सबको चौंका दिया।
गुरबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2024 के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज अव्वल नंबर पर हैं।
गुरबाज ने अब तक 6 मैचों की 6 पारियों में 238 रन बनाए। उन्होंने 39.67 की औसत और 141.67 के स्ट्राइक रेट से रन जमाए।
इस दौरान उनके बल्ले से तीन फिफ्टी जमाईं। गुरबाज अब तक 15 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन दूसरे नंबर पर हैं।
पूरन ने अब तक 6 मैचों की 6 पारियों में 45.40 की औसत और 148.37 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए।
विकेट लेने में टॉप पर हैं फजलहक फारूकी
टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के पेसर फजलहक फारूकी टॉप पर हैं।
फारूकी ने 6 मैचों में 8.93 की शानदार औसत से 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट भी लिए हैं।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा 13 विकेट के साथ दूसरे और भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह 12 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: बिहार-UP के बाद नीट पेपर का महाराष्ट्र कनेक्शन, ATS ने 2 शिक्षकों को दबोचा, सीबीआई ने की FIR दर्ज
सेमीफाइनल से एक कदम दूर अफगानिस्तान
टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान ने अब तक सुपर-8 में दो मैच खेल हैं, जिसमें उन्होंने 1 में जीत हासिल की है।
अब टीम को अपना अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ अफगान टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन जाएगी।