हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून
-
24 घंटे में 12 जिलों में अच्छी बारिश
-
26 से प्रदेश में होगी भारी बारिश
CG Monsoon Yellow Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी तेज हो गई है। रविवार को सुबह से ही रायपुर समेत कई जिलों में हल्की व मध्यम बारिश हो रही है।
इसी बीच मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में मानसून (CG Monsoon Yellow Alert) की एंट्री 8 जून को हो गई थी, इसके बाद मानसून बस्तर संभाग में ही रुका हुआ था, लेकिन अब मानसून छत्तीसगढ़ के सेंटर रायपुर भी पहुंच गया है।
इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मानसूनी एक्टिविटी तेज हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने 26 जून से पूरे प्रदेश में अच्छी और जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने छत्तीसगढ़ के 12 से ज्यादा जिलों में आने वाले 24 घंटे में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इसके साथ ही कहीं-कहीं तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
किसानों के चेहरों पर खुशी
छत्तीसगढ़ में मानसून (CG Monsoon Yellow Alert) की एंट्री हो गई है। इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।
एक तरफ लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, तो दूसरी ओर बारिश में गिरने वाली बिजली जानलेवा साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से गर्मी से राहत मिली है।
लेकिन इस मौसम में सतर्क रहने की भी जरुरत है, क्योकि इन दिनों बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई जिलों में बिजली गिरने से मौत के भी मामले भी सामने आ चुके हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतवानी जारी की है।
छत्तीसगढ़ में 26 से भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून (CG Monsoon Yellow Alert) सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में अब अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 26 जून से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं रविवार से 2 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।
ये खबर भी पढ़ें: CGPSC Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली सिविल जज पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
रायपुर में रिमझिम, फिर झमाझम
राजधानी में मानसून (CG Monsoon Yellow Alert) पहुंचने के बाद रविवार को सुबह से ही तेज रिमझिम के साथ ही तेज बारिश हो रही है।
रायपुर में आज हल्की से मध्य बारिश की संभावना है। इसी तरह रायपुर संभाग में भी आज शाम को अच्छी बारिश होने की संभावना है।