हाइलाइट्स
-
खुर्सीपार में बन रही गारमेंट फैक्ट्री
-
8 करोड़ की लागत से बनेगी फैक्ट्री
-
एक हजार महिलाओं को रोजगार
Bhilai CG News: भिलाई के लोगों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र के लोगों के लिए शीघ्र ही रोजगार के लिए व्यवस्था होने वाली है।
यहां जल्द ही फैक्ट्री के निर्माण के बाद स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने निर्माणाधीन फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई (Bhilai CG News) खुर्सीपार में गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण करने विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल पहुंचे।
इस दौरान विधायक और महापौर ने निर्माधाधीन फैक्ट्री का अवलोकन किया। इस फैक्ट्री के निर्माण के बाद शीघ्र ही स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।
आचार संहिता के कारण रुका था काम
निरीक्षण करने पहुंचे विधायक और महापौर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते गारमेंट फैक्ट्री के निर्माण में रोक लगी हुई थी।
लेकिन अब इसका निर्माण शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रुका हुआ काम जल्द से जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री का निर्माण करीब 8 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में निकली बंपर वैकन्सी, बिना परीक्षा दिए सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी भर्ती, यहां करें आवेदन
एक हजार महिलाओं को मिलेगा काम
भिलाई (Bhilai CG News) खुर्सीपार आईआईटी ग्राउंड में निर्माणधीन गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने किया।
दरअसल गारमेंट फैक्ट्री का काम आचार संहिता की वजह से लंबे अवधी से रुका हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट में एक इस फैक्ट्री का काम दोबारा शुरू करने विधायक देवेंद्र और नीरज पाल ने निगम के इंजीनियरिंग के साथ पूरे मापदंडों को समझा।
इस दौरान विधायक और महापौर ने बताया कि लगभग 8 करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 1000 से अधिक महिलाएं यहां रोजगार पाएंगी।
आचार संहिता की वजह से काम रुका हुआ था, लेकिन अब दोबारा काम शुरू करने की कवायदें शुरू कर दी गई है।