हाइलाइट्स
-
पुलिस पार्टी को सर्चिंग में मिली सफलता
-
नकली नोट छापकर बाजार में खपाया
-
पुलिस को देख मौके से भागे नक्सली
Sukma CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ा राजफाश हुआ है। पहली बार नक्सलियों के पास से नोट छापने की मशीन मिली है।
मौके से 50, 100, 200, 500 रुपए के नकली नोट के सैंपल मिले हैं। सुकमा पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश करते हुए बताया कि फंड की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जवानों की सर्चिंग टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है।
सुकमा पुलिस ने जानकारी दी कि नक्सली (Sukma CG Naxal News) नकली नोट खपा रहे हैं, उनके पास नकली नोट छापने के उपकरण हैं।
इस सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। सुकमा पुलिस ने तुरंत जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर एवं 50वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना किया।
पुलिस को देख भागे नक्सली
यह पुलिस पार्टी ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आस-पास के क्षेत्र की ओर पहुंची। तभी ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बल पार्टी को देखा तो नक्सली भाग खड़े हुए।
इस दौरान पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्चिंग भी की। इस दौरान नोट छापने की मशीन के साथ अन्य सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है।
नकली नोट बनाने की मिली मशीन
सुरक्षा बल को देख जब नक्सली भाग खड़े हुए तो ग्राम कोराजगुड़ा इलाके में सुरक्षा बल ने सर्चिंग की। सुरक्षा बल ने घटनास्थल की सर्चिंग की तो कई सामग्री जब्त की।
जवानों को कई स्थानों से नक्सलियों (Sukma CG Naxal News) द्वारा छिपाकर रखे नकली नोट बनाने की मशीन, कलर प्रिंटर मशीन, इन्वर्टर मशीन, कलर इंक के साथ 50, 100, 200 और 500 रुपए के नकली नोट छापने के लिए सैंपल मिले हैं।
इसके अलावा भी पुलिस ने भरमार बंदूक, मैग्जीन पोच, वायरलेस सेट, कपड़ा, नक्सली काली वर्दी और भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Goncha Festival 2024: बस्तर में गोंचा पर्व शुरू, जानें 27 दिवसीय इस महापर्व का क्या है इतिहास?
नक्सली कैडर में नोट छापने की ट्रेनिंग
जानकारी मिली है कि साल 2022 में नक्सली (Sukma CG Naxal News) इलाके में बड़े नक्सली कैडरों ने हर एरिया कमेटी के एक-एक माओवादी सदस्य को नकली नोट छापने की ट्रेनिंग दी थी।
ट्रेनिंग के बाद ये नक्सली नकली नोट छापकर साप्ताहिक बाजार में खपा रहे थे।