CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों दुर्ग, जीपीएम और रायगढ़ में बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
देखें सूची-
छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शुक्रवार को IAS अफसरों का भी ट्रांसफर किया है. मनरेगा का आयुक्त रजत बंसल को बनाया गया है. इसके साथ ही उनके पास पीएम आवास का भी जिम्मा है. वहीं अजय सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. सुकमा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी नम्रता जैन को दी गई है.
मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश में 3 आईएएस (IAS) अधिकारियों के नाम हैं. रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी कुलदीप शर्मा को दी गई है. उनके पास अभी तक प्रबंध संचालक पाट्य पुस्तक निगम और खाद्य और औषधि विभाग की भी जिम्मेदारी है.
गुरुवार को एएसपी, डीएसपी, एसडीओपी का किया गया था ट्रांसफर
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी और उप पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया था. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों से वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यभार ग्रहण करने को कहा. सरकार ने बलौदाबाजार हिंसा के बाद वहां तीन एडिशनल एसपी और दो डीएसपी पदस्थ किए हैं.
बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का रायपुर तबादला
सूची में पहला नाम बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह का है, उन्हें रायपुर जिला में डायल 112 का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. हेमसागर सिद्धार को बलौदाबाज़ार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बलौदाबाजार में तीन एडिशनल एसपी और दो डीएसपी पदस्थ किए गए हैं. बता दें कि शहर में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था.
धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को अस्थाई रूप से बलौदाबाजार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं उप पुलिस अधीक्षक जशपुर ऐश्वर्या चंद्राकर को भी बलौदाबाजार-भाटापारा में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के उप पुलिस अधीक्षक को बलौदाबाजार-भाटापारा के उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले में पहली गिरफ्तारी: गर्लफ्रेंड के घर छुपा हुआ था आरोपी, पूछताछ के बाद होगा खुलासा