हाइलाइट्स
- 7 जुलाई को शुक्र का गोचर
- चार राशियों को कष्टकारी
- 24 दिन बीतेंगे कष्ट में
- तीन राशियों की किस्मत मारेगी उछाल
Shukra Planet Transit In Cancer: सुख, शौर्य और वैभव के देवता शुक्र अगले महीने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जी हां तक मिथुन राशि में चल रहे शुक्र अपनी राशि (Shukra Rashi Parivartan) बदलने जा रहे हैं। चूंकि शुक्र भौतिक सुख सुविधा के देवता हैं इसलिए इसका असर सभी जातकों पर पड़ता है।
चलिए जानते हैं पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि शुक्र का कर्क में गोचर (Venus Planet Transit In Cancer) कब होगा। साथ ही जानेंगे कि इसके असर से किस किसको फायदा होगा।
चंद्र की राशि में शुक्र का प्रवेश
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के शुक्र 7 जुलाई को चंद्र की राशि कर्क में प्रवेश (Kark me shukra) कर जाएंगे। जो करीब 25 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे। इसके बाद ये मिथुन में प्रवेश करेंगे।
शुक्र की उच्च, नीच और स्वराशि
आपको बता दें शुक्र की तुला और वृष स्व राशि हैं तो वहीं मीन उसकी उच्च राशि है।
कर्क में शुक्र का गोचर किसके लिए होगा शुभ
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन शुक्र की उच्च राशि (shukra ki uchha rashi) है। इसलिए शुक्र के गोचर (Shukra Gochar) से मीन राशि के जातकों की किस्मत चमकेगी। तो वहीं शुक्र की स्व राशि तुला और वृष को बेहद लाभ होने वाला है।
कर्क में शुक्र के गोचर से ये रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शुक्र (Kundli me Shukra) नीच राशि में बैठे हैं उन्हें इस गोचर से सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कन्या शुक्र की नीच राशि है। उन्हें 15 दिन बेहद सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में कर्क राशि में शुक्र के गोचर काल में आपको सावधान रहना होगा।
चौथे, आठवें और बारहवें भाव वाले भी रहें सतर्क
ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुक्र का गोचर (Shukra gochar Effect 2024) जिन जातकों की कुंडली मेंं चौथे, आठवें और बारहवें भाव में है। उन्हें इस गोचर काल से सतर्क रहना होगा। आपको बता दें शुक्र का गोचर (sukra gochar july 2024) मेष राशि को चौथा, धनु राशि को आठवां और सिंह राशि को 12 वां रहेगा। यानी इन जातकों को 7 जुलाई से 15 दिन तक सतर्क रहना होगा।
शुक्र के उपाय
यदि आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर (Kamjor Shukra ke Sanket) या नीच घर में बैठे हैं तो आपको इस दौरान बेहद (Shukra ke Upay) सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान आपको नौकरी में घाटा हो सकता है। आपको ट्रांसफर अनचाही जगह पर हो सकता है। आपको आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
शुक्र के गोचर क्या होता है
शुक्र को वैभव का प्रतीक माना जाता है। इसलिए जब शुक्र राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) करते हैं तो इस दौरान व्यक्ति के वैभव, सुख, सुविधाओं में वृद्धि होती है। आप जमीन, जायजाद, धन संपत्ति खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: