Money Rules Changing from 1 July 2024: जून का महीना खत्म होने वाला है और जुलाई की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड रूल से लेकर सिम कार्ड तक कई ऐसे नियम हैं, जो बदलने वाले हैं।
इसमें से कई ऐसे नियम हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर असर डालेंगे। जानते हैं कि 1 जुलाई से कौन-कौन से नियम हैं, जो आपको प्रभावित करेंगे और आम आदमी के जेब पर सीधा असर डालेंगे।
सिम कार्ड के नए नियम जारी
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से बीते 15 मार्च 2024 को नए नियम को जारी कर दिया गया है, जो 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे।
TRAI का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि इससे आम यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
1 जुलाई से खत्म हो जाएगी IPC
बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी तीन अधिसूचनाओं के अनुसार, नए कानूनों के प्रावधान 1 जुलाई से लागू होंगे। ये कानून औपनिवेशिक युग (colonial era) के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) की जगह लेंगे।
तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिल गई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी 25 दिसंबर को इन कानून को अपनी सहमति दे दी थी। जिसके बाद 164 साल पुराना अपराधिक कानून बदला गया।
क्रेडिट कार्ड यूजर को लगेगा झटका
अगर आप क्रेडिट कार्ड के यूजर्स हैं तो आपको झटका लग सकता है। 1 जुलाई से कुछ प्लेटफॉर्म के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में में मुश्किल हो सकती है।
क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ प्रमुख फिनटेक हैं, जिन पर आरबीआई (RBI) के नए नियमों का असर पड़ सकता है।
केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिया है कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस (BBPS) के माध्यम से प्रोसेस की जानी चाहिए।
पंजाब नैशनल बैंक खाताधारकों को लगेगा झटका
देश के दूसरे सबसे बड़ा सरकारी बैंक के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपका भी खाता PNB में हैं तो ये खबर आपके काम की है।
बता दें कि बैंक उन बचत खातों को बंद करने जा रहा है, जिनमें ग्राहक ने पिछले तीन सालों में कोई लेनदेन नहीं किया है। इस फैसले का असर उन खातों पर पड़ेगा, जो बिना किसी बैलेंस के बेकार पड़े हैं।
बैंक ने इन खातों में पैसे रखने और उन्हें चालू करने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की है यानि कि 1 जुलाई से आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।