Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी है। शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से मध्य प्रदेश को जो राशि दी है उससे आठ जिलों के ग्रामीण इलाकों में 40 पक्की सड़कें बनाई जाएंगी।
यहां बात दें, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मप्र के चार बार सीएम रहने के बाद अब केंद्र में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री बने हैं।
उन्होंने अपनी कार्यशैली के अनुरूप ही केंद्र में भी काम करना शुरू कर दिया है। शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई 150.72 करोड़ रुपए से मप्र के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य किया जाएगा।
पीएम जनमन योजना के लिए 150.72 करोड़ रुपए की राशि दी
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक की।
बैठक में पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए कुल ₹150.72 करोड़ की लागत की 180.29 कि.मी. लम्बाई की कुल 40 सड़कों को मंजूरी दी गई है। इस सड़क परियोजना से 8 जिलों के 44… pic.twitter.com/4p92WsRK5p
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 20, 2024
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत गांवों का विकास आता है।
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो।
इसे लेकर कृषि भवन में उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय के अफसरों की बैठक की।
बैठक के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश में 150.72 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों को स्वीकृति प्रदान की है।
आठ जिलों में बनेंगी सड़कें
वहीं, केंद्र सरकार की सौगात के बाद मध्य प्रदेश के आठ जिलों की 180.29 किमी लंबी 40 पक्की सड़कें बनाई जाएंगी।
इसका सीधा फायदा 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को मिलेगा। इस राशि से गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण होगा।
बताया जा रहा है, राशि मंजूर होने के बाद जल्द ही एमपी में इस योजना के तहत काम भी दिखने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: एमपी के चार शहरों में स्टेट GST की रेड: इंदौर के 8 कारोबारियों के यहां पकड़ी गई 5 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिर्फ एक बार मप्र आए शिवराज
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) को केंद्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय मिले हैं।
मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में ही रह रहे हैं।
मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह सिर्फ (Shivraj Singh Chauhan) एक बार मध्य प्रदेश आए हैं।
उन्हें संगठन में भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे झारखंड के चुनाव प्रभारी भी बनाए गए हैं।