MP Review Meeting: मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने की उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि ऐसी छवि बनाएं कि बाहर से बच्चे आएं। मध्यप्रदेश में स्टूडेंट्स को हवाई जहाज उड़ाने से लेकर एयरपोर्ट ऑपरेशन तक की पढ़ाई कराई जाएगी। AI और ड्रोन टेक्नोलॉजी से लेकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई भी होगी। इसी साल से नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। ड्रोन इंडस्ट्री में प्रदेश के युवा अपना करियर बना सकेंगे।
5 यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे कोर्स
जो स्टूडेंट्स एविएशन सेक्टर में जाने की तैयारी कर रहे हैं। वे BBA इन एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी का कोर्स भोपाल और इंदौर की यूनिवर्सिटी से कर सकेंगे। इसके साथ ही एविएशन सिक्योरिटी और एयरपोर्ट ऑपरेशन का डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया जाएगा। BSC इन एविएशन कोर्स 3 साल का रहेगा। भोपाल, इंदौर के अलावा उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में ये कोर्स शुरू किए जाएंगे।
IIT दिल्ली के साथ AI की पढ़ाई
मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स इसी सेशन से AI कोर्स फिनटेक विथ AI भी कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार IIT दिल्ली की मदद लेगी। AI कोर्स से प्रदेश के हजारों बच्चों को फायदा होगा। सरकार इस पर 2 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्थगित की CSIR UGC NET परीक्षा, जानें क्या बताई वजह
प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी में शुरू होगा एग्रीकल्चर कोर्स
अभी मध्यप्रदेश की सिर्फ 3 यूनिवर्सिटी में BSC एग्रीकल्चर कोर्स होता है। कृषि की पढ़ाई में प्रदेश को नंबर-1 बनाने के लिए BSC एग्रीकल्चर कोर्स सभी 14 यूनिवर्सिटी में शुरू किया जाएगा। 18 ऑटोनोमस कॉलेज में भी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कराई जाएगी।