मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर राम और कृष्ण की एंट्री हो गई है. सीएम ने योग दिवस पर कॉलेजों के सिलेबस में राम और कृष्ण को जोड़ने की बात कही. तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. दिग्गी ने पूछा कि अगर सिलेबस में राम और कृष्ण को पढ़ाया जा सकता है..तो मोहम्मद और जीजस को क्यों नहीं.