हाइलाइट्स
-
रायपुर में 350 ऑटो के थमे पहिए
-
स्टेशन पार्किंग शुल्क का विरोध
-
ठेकेदार के विरोध में ऑटो चालक
Auto Driver Strike in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं। 350 ऑटो के पहिए थम जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बता दें रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार चालकों से पैसा वसूलते हैं, जिसका विरोध किया जा रहा है।
Raipur Auto Drivers: रायपुर में यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 300 से ज्यादा ऑटो के थमें पहिए#raipur #autodrivers #passengers #auto #strike #chhattisgarh #cgnews pic.twitter.com/7bzG3t8Vap
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 20, 2024
प्री पेड ऑटो यूनियन का कहना है कि ऑटो यूनियन संघ स्टेशन अधीक्षक और DRM का घेराव करेंगे। हालांकि हड़ताल के चलते अब यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार एक बार फिर चर्चा में हैं। पार्किंग ठेकेदार के कारनामे को लेकर विरोध में अब 350 ऑटो चालक उतर आए हैं।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्री पेड ऑटो चालकों (Auto Driver Strike in Raipur) की रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेकेदार के शुल्क लेने के विरोध में हड़ताल हो रही है।
शुल्क लेने के विरोध में करीब 350 से अधिक ऑटो के पहिए थम गए हैं।
डीआरएम का करेंगे घेराव
प्री पैड ऑटो (Auto Driver Strike in Raipur) यूनियन संघ ने कहा कि पार्किंग ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। उसके द्वारा परेशान किया जा रहा है।
इसको लेकर पहले भी शिकायतें की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला है। इससे परेशान यूनियन ने स्टेशन अधीक्षक और डीआरएम का घेराव करने का का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: 2 लाख कर्मचारियों को अपनी मनपसंद जगह कोल इंडिया दे रहा है ट्रांसफर: जानें किन राज्यों में मिलेगी ये सुविधा
यात्रियों को हो रही परेशानी
ऑटो चालक की हड़ताल (Auto Driver Strike in Raipur) की वजह से रेलवे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों को आने-जाने के लिए ऑटो नहीं मिल पा रहा है।