मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम मोहन ने उन्हें प्रदेश में नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने में एमपी पुलिस को मिली कामयाबी की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने आने वाली कार्ययोजनाओं के बारे में भी बताया। सीएम मोहन के अचानक दिल्ली दौरे के पीछे कई वजह बताई जा रही है… राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस मुलाकात के बाद प्रदेश में एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को सकती है…. इस प्रशासनिक सर्जरी को लेकर भोपाल में भी काफी सुगबुगाहट है… इस सर्जरी में कई अफसरों के तबादले हो सकते हैं…. अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव और शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की… सीएम मोहन ने दोनों मंत्रियों से मध्यप्रदेश के रुके हुए प्रोजेक्टस को जल्द मंजूरा कराने की मांग की… आपको बता दें कि एमपी के कई बड़े हाईवे और बायपास निर्माण प्रोजेक्ट पर्यावरण और वन मंत्रालय की मंजूरी के चलते कई अटके हुए हैं… ।
पोती को MBBS में प्रैक्टिकल के नहीं मिली थी डेड बॉडी: दादा ने किया देहदान, किसान की मौत पर GR मेडिकल को सौंपी बॉडी
Body Donate GR Medical: ग्वालियर के एक किसान बाबूलाल राजौरिया ने अपनी देह दान की है। जिससे चिकित्सा छात्रों (MBBS...