Tata Motors Price Hike: Tata Motors ने ग्राहकों बड़ा झटका दिया है। टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी ने चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
कंपनी 1 जुलाई 2024 से कमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ाने वाली है। कंपनी ने बुधवार (19 जून) को घोषणा की है कि वह 1 जुलाई 2024 से अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी कर देगी।
Tata Motors Price Hike: 1 जुलाई से महंगी होंगी टाटा की गाड़ियां, कमर्शियल वाहनों की बढ़ेगी कीमत, ग्राहकों को लगेगा झटका@TataMotors #tatamotars #pricehike #commercialvehicles #tata
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/tAqRMEU5YW pic.twitter.com/9Xz69xxgR7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 19, 2024
टाटा मोटर्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। टाटा मोटर्स ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में कमर्शियल व्हीकल के दाम में इजाफा किया था।
फिर 2024 में फरवरी में कारों की कीमतों में इजाफा किया था और इसके तहत कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की गई थी।
Tata Motors देगी ग्राहकों को तीसरा झटका
Tata Motors ने साल 2024 में कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी करने जा रहा है।
ऑटोमेकर ने 1 जनवरी 2024 को कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में पहली बार 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
इसके बाद 1 अप्रैल 2024 से 2% की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। अब कंपनी 6 महीने के अंदर तीसरी बार प्राइस हाइक करने जा रही है।
इसी के साथ ग्राहकों को तीसरा बड़ा झटका लगने जा रहा है।
किन वाहनों की बढ़ेगी कीमत
टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स लग्जरी कारों से लेकर ट्रक तक बनाने के लिए जानी जाती है। अभी हाल में कंपनी कार, पिक-अप, ट्रक और बसों की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में कदम रखते हुए कई इलेक्ट्रिक कार भी मार्केट में लॉन्च की हैं।
Tata Motors इस समय कमर्शियल व्हीकल के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की कमर्शियल वाहनों की लिस्ट में मिनी ट्रक, ट्रक, बस और वैन जैसे व्हीकल्स शामिल हैं।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो इन वाहनों को रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।
Tata का प्लान इनोवेटिव मॉडल लाने का
Tata Motors ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि ‘कंपनी हमेशा GenNext कस्टमर्स के लिए उन नए प्रोडक्ट को बनाने के लिए तैयार रहती है, जो लोगों की उम्मीद के मुताबिक अत्याधुनिक डिजाइन, इनोवेशन और डेवलेपमेंट के साथ आ सकते हैं।
हम आने वाले समय को देखते हुए अपने वाहनों की इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं’।
Tata Motors के शेयरों में देखने मिली गिरावट
Tata Motors का शेयर ऊपरी स्तरों से फिसल कर नीचे आ गया है। शेयर हल्की गिरावट के साथ 984 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
शेयर ने इंट्राडे में 994.90 रुपए का हाई बनाया था। टाटा ग्रुप का ये स्टॉक 1 सालभर में 75% का तगड़ा उछाल दिखा चुका है।
शेयर 2024 में अब तक करीब 25 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। स्टॉक ने 5 मार्च को 1,065.60 रुपए का हाई बनाया था।
यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar 150 Launched 2024: बजाज ने अपनी फेमस बाइक पल्सर को अपडेट के साथ किया लॉन्च, जोड़े कई शानदार फीचर्स