हाइलाइट्स
-
आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
-
आज कोर्ट में पेश होंगे अरविंद केजरीवाल
-
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई
Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आज (19 जून) न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। इसे लेकर आज बुधवार को राजधानी के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
केजरीवाल की बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी
बता दें कि कोर्ट ने 5 जून को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ज्यूडिशियल कस्टडी 19 जून तक बढ़ा दी थी।
वहीं, कोर्ट ने केजरीवाल की मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की जमानत की मांग वाली अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में उनकी अपील का विरोध किया था।
21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। ये गिरफ्तारी आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में की गई थी।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से पहले वे 10 दिन ED की हिरासत में रहे। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली के तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया। इसी बीच लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार-प्रसार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी।
39 दिन बाद जेल से बाहर आए थे केजरीवाल
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। उसके बाद 2 जून को उनकी अंतरिम जमानत पूरी हो गई थी। 2 जून को दिल्ली सीएम ने खुद सरेंडर कर दिया था।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने उनका फूल- माला से स्वागत किया।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल से बाहर आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि- ‘मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया।’ इसके बाद वे सीएम हाउस पहुंचे थे।
सीएम हाउस पहुंचते ही केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परिवार ने उनता स्वागत किया। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आईं थी।