CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ ही खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है। सीएम विष्णु देव साय ने भी मंगलवार को जशपुर जिले के बगिया में अपने पुश्तैनी खेत में धान की बुवाई की। सीएम साय ने अच्छी फसल की कामना के लिए खेतों की पूजा-अर्चना कर इष्ट देवता को याद किया, फिर धान का छिड़काव किया।
https://twitter.com/vishnudsai/status/1803003584055067014
सीएम साय ने पोस्ट में लिखा
इसके बाद सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सोशल मीडिया साइट X पर छत्तीसगढ़ी में लिखा- धान के कटोरा हमर छत्तीसगढ़, जिहां अन्नदाता उपजाथे किसम-किसम के धान… बेरा आ गए हे बोवारा के, किसान के मेहनत ले छत्तीसगढ़ बनही धानवान।
आगे साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि, मैं देश के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं कि किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को फायदा हो रहा है। जिससे वे अच्छे बीज और अच्छी खाद खरीद रहे हैं और पैदावार बढ़ा रहे हैं।
सीएम पारंपरिक वस्त्र में दिखाई दिए
सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) खेती-किसानी का पारंपरिक पोशाक में खेतों में नजर आए। विष्णु देव साय सिर पर पगड़ी और कुर्ता-धोती पहने थे।
इसके बाद टोकरी में धान बीज रखे और इनकी पूजा की। उसके बाद पांच बार बीजों को अपने हाथ से खेत में छिड़काव किया।
यहां बता दें,फसल की समृद्धि की कामना के लिए बुवाई की यह रस्म जशपुर-सरगुजा क्षेत्र में की जाती है।
जशपुर, सरगुजा अंचल के किसान अपने परिवार के मुखिया के साथ धान बुवाई की रस्म निभाते हैं।
सीएम ने अफसरों की ली थी बैठक
सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रदेश में बेहतर खरीफ फसल के लिए 2 दिन पहले कृषि विभाग के अफसरों की बैठक ली थी।
जिसमें बीज-खाद की उपलब्धता सहित खेती-किसानी के लिए जरूरी संसाधनों की समीक्षा की थी।
साथ ही अधिकारियों को खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए थे।
उन्होंने अधिकारियों को किसानों की जरूरतों के अनुरूप टेक्नोलॉजी का अधिक इस्तेमाल कर उत्पाद बढ़ाने में सहयोग करने की बात भी कही थी।
ये भी पढ़ें: एमपी में परेशान किसान: घंटों लाइन में लगने पर भी नहीं मिल रहा DAP, कलेक्टर का दावा-पर्याप्त मात्रा में है खाद
मानसून सक्रिय, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से अगले 5 दिनों तक सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं।
आज भी इन इलाकों में बारिश हुई। इसी के साथ बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होगा।